scriptExclusive- चार महीने पीछे चल रही है शामली पुलिस, जानिए क्या है मामला | Shamli Police Has 2 Twitter Account Official Not Updated From December | Patrika News

Exclusive- चार महीने पीछे चल रही है शामली पुलिस, जानिए क्या है मामला

locationशामलीPublished: Apr 02, 2020 03:41:11 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

UP Police समेत सभी विभाग सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
Shamli Police का वेरीफाइड अकाउंट नहीं है अपडेट
बिना वेरीफाइड अकाउंट किया जा रहा अपडेट

shamli1.jpg
शामली। यूपी पुलिस (UP Police) समेत सभी विभाग सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं। पुलिस भी अपनी हर गतिविधि और जनता से जुड़े निर्देशों को इस पर पोस्ट कर लोगों को जानकारी देती रहती है। आजकल जब सभी जिलों की पुलिस के ट्वविटर (Twitter) हैंडल कोरोना को लेकर उनकी तैयारियों व लोगोंं को दी जा रही मदद की फोटो या वीडियो से भरे पड़े हैं, तब ऐसे में शामली पुलिस (Shamli Police) का ट्वविटर अकाउंट इन फोटो से नदारद दिखता है। हालांकि, शामली पुलिस का एक और ट्वटिर अकाउंट बना है, जो वेरीफाइड नहीं है। उस पर पुलिस जरूर अपडेट दिख जाएगी।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री भड़के तो नोएडा में डीएम के बाद सीएमओ भी हटाए गए, जानिए सीएम क्यों हुए नाराज

23 दिसंबर की है आखिरी पोस्ट

शामली पुलिस का वेरीफाइड ट्वटिर अकाउंट @shamlipolice के नाम से है। इस पर लिखा हुआ है कि यह शामली पुलिस का आधिकारिक ट्वविटर अकाउंट है। यहां पर क्राइम की रिोर्ट न करें। इमरजेंसी में डायल 112 पर कॉल करें। मई 2013 को यह अकाउंट बना है। इस पर शामली पुलिस को करीब 23 हजार लोग फॉलो करते हैं। इस पर नजर डालें तो आखिरी पोस्ट 23 दिसंबर 2019 की नजर आती है। मतलब 23 दिसंबर 2019 के बाद से यह अपडेट ही नहीं हुआ है।
shamli_police.jpg
जून 2017 में बना है दूसरा अकाउंट

अब बात करते हैं शामली पुलिस के दूसरे ट्वविटर अकाउंट की। यह @PoliceShamli के नाम से है। शामली पुलिस का यह ट्वटिर हैंडल वेरीफाइड भी नहीं है। इस पर सब वहीं बातें लिखी हुई है। यह शामली पुलिस का आॅफिशियल ट्वटिर हैंडल है। प्लीज यहां पर किसी क्राइम की सूचना न दें। इस पर पूरे हफ्ते 24 घंटों निगरानी नहीं रखी जाती है। आपातकाल की स्थिति में डायल 112 पर संपर्क करें। यह अकाउंट जून 2017 में बना है और इसके फॉलोअर केवल 130 हैं। मतलब यह बन तो काफी पहले गया था लेकिन अपडेट होना अब शुरू हुआ है। इस पर आखिरी पोस्ट 1 अप्रैल की शाम को करीब 6 बजे की गई है।
यह भी पढ़ें

Special: Corona को हराने के लिए गांवों में लग रही है युवकों की शिफ्ट, आने—जाने वालों का नाम रजिस्टर में हो रहा दर्ज

यह है वजह

इस बारे में जब शामली पुलिस के पीआरओ रामकुमार का कहना है कि जब अयोध्या मामले में फैसला आया था तो चार जिलों के ट्वविटर अकाउंट बंद हो गए थे। इसमें एक शामली भी था। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया था। तब उनको जवाब मिला था कि जल्द यह अकाउंट दोबारा शुरू करा दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने शामली पुलिस का दूसरा अकाउंट शुरू किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो