
सीकर में भारी बारिश के बाद रेस्क्यू में लगी जेसीबी डूबी, दो घंटे तक अटकी रही सांसे, चालक को यूं बचाया
सीकर।
heavy rain in Sikar : सीकर जिले में 16 घंटों की लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए। हालात यह थे कि 16 घंटों की बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। बरसाती नालों का पानी लोगों के घरों तक पहुंचने लगा। रेलवे अंडरपास में 5 से 8 फीट तक पानी भर जाने से कई गांवों का संपर्क टूट गया। बांधों में क्षमता से अधिक पानी भरने लगा। सीकर के नानी बांध में पानी आ जाने से टूट गया। जिसकी सूचना पर परिषद ने उसे ठीक करवाने के लिए जेसीबी भेजी। ( rajasthan weather forecast )
Read More :
Rain in Rajasthan : चालक मिट्टी लगा ही रहा था कि अचानक पानी का बहाव ओर तेज हो गया। जेसीबी ( JCB Stuck in Rain Water ) के चालक सीट तक पानी भर आया। चालक पानी में फंस गया। हालांकि वह जेसीबी के ऊपर चढ़ गया जिससे वह सुरक्षित रहा। सूचना पर दूसरी जेसीबी को बुलाया गया। इस दौरान लोगों की दो घंटे तक सांसें अटकी रही। जरा सी लापरवाही उसकी मौत का कारण बन सकती थी। लेकिन वह भी हिम्मत बांधे सदे हुए पैरों से डटा रहा।
Read More :
सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र भी। लेकिन कोई क्या कर सकता था। क्रेन भी उसके पास नहीं पहुंच पा रही थी। आखिर एक घंटे की मशक्कत के बाद वह कमर के रस्सा बांधकर क्रेन की चैन तक पहुंचा। इधर, शहर में दस इंच बारिश ने सडक़ निर्माण के दावों की पोल खोलकर रख दी।
Read More :
शहर के प्रमुख मार्गो के साथ गली-मोहल्लों की सडक़ छलनी हो गई। नगर परिषद के जिम्मेदारों की इस लापरवाही का खामियाजा जनता को कई महीनों तक भुगतना होगा। बारिश के के साथ लापरवाही व घटिया निर्माण की 140 से अधिक स्थानों पर सडक़ें भी बह गई। सीकर शहर में 13 करोड़ से अधिक की सडक़ बह गई। जिलेभर में 40 करोड़ से अधिक की सडक़ क्षतिग्रस्त होने का अनुमान है। जिलभर में 35 से अधिक सडक़ तो ऐसी है जो पहली बारिश के सीजन में ही बह गई।
Read More :
Published on:
26 Jul 2019 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
