6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : राजस्थान के सीकर शहर का क्या था पुराना नाम ? बताएं जरा

Sikar city old name : राजस्थान का एक खूबसूरत शहर सीकर है। सवाल यह है कि राजस्थान के सीकर शहर का पुराना नाम क्या था? जानते हैं तो बताएं।

less than 1 minute read
Google source verification
What was old name of Sikar city of Rajasthan Tell me

Rajasthan : राजस्थान के सीकर शहर का क्या था पुराना नाम? बताएं जरा

Sikar City Old Name :राजस्थान का एक खूबसूरत शहर सीकर है। यह अपनी कला, संस्कृति और प्धारो म्हारो देश के लिए प्रसिद्ध है। सीकर में लगातार विकास का पहिया घूम रहा है। पर आपको मालूम है कि सीकर शहर का एक पुराना नाम भी है। सीकर शहर का पुराना नाम क्या था? करीब चार सौ पहले राव दौलतसिंह ने सीकर शहर की स्थापना की थी। सुभाष चौक में छोटा गढ़ बनाया गया था। वीरभान का बास गांव पर सीकर शहर को बसाया गया था। तो सीकर शहर का पुराना नाम वीरभान का बास था।

15 जून 1954 को खत्म हो गया था राज

इतिहासकारों के अनुसार वर्ष 1954 तक सीकर शहर पर 11 राजाओं ने राज किया। अंतिम राजा रावराजा कल्याणसिंह ने 34 वर्ष राज किया। 15 जून 1954 वह दिन था जब राव राजा कल्याणसिंह ने अपने शासन की बागडोर राज्य सरकार को सौंप दी।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News: राजस्थान के सभी गांवों के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने पटवारियों को लेकर जारी किया ये आदेश

सीकर और भी कई नाम

वीरभान का बास के बाद श्रीकर फिर शिखर के नाम से सीकर शहर को पुकारा जाने लगा था। जैन मंदिर में रखे शिलालेख में सीकर का नाम शिवकर बताया गया है। क्योंकि दौलतसिंह के बाद राजा बने शिवसिंह ने चारदीवारी व नहर बनवाई थी।

यह भी पढ़ें -

Video : राजस्थान में MLA बालमुकुंद आचार्य की बड़ी मांग, जानकर चौंक जाएंगे