7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS AUS LIVE: 11 रन के अंतर में 4 शिकार ! ऑस्ट्रेलियाई टीम में मचा हाहाकार !

IND VS AUS LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.. यहां बुमराह और सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भागते नजर आ रहे हैं, 90 हजार से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में जोश उस समय 7 वें आसमान पर पहुंच गया जब भारतीय गेंदबाजों ने महज 11 रन के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया

3 min read
Google source verification
IND VS AUS, DAY 4, Session 3

IND VS AUS LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है यह मुकाबला 26 द‍िसंबर को शुरू हुआ. आज मैच का चौथा द‍िन है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 200 से ज्यादा स्कोर करने में अपने 9 विकेट गंवा दिए, आखिरी विकेट के लिए लियोन (41 रन पर नाबाद) और बोलेंड (10 रन पर नाबाद) के बीच साझेदारी ने कुछ देर के लिए ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके, जबकि एक विकेट जडेजा ने चटकाया… भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 114 रनों का योगदान दिया.बता दें कि इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 474 रनों पर स‍िमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए, इस प्रकार उसकी कुल बढ़त 333 रन हो गई है ।

दूसरी पारी में ढह गई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. उसने 20 रनों के स्कोर पर ही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास का विकेट गंवा दिया. कोंस्टास (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. फिर सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21 रन) का स्टम्प उड़ा दिया. इसके बाद भारत को जब एक समय व‍िकेट की तलाश थी तो स‍िराज ने स्टीव स्म‍िथ (13) को न‍िपटा दिया. इसके बाद बुमराह का मैज‍िक शुरू हुआ, उन्होंने 34वें ओवर में पहले ट्रेव‍िस हेड (1) और फ‍िर उसी ओवर की आख‍िरी गेंद पर म‍िचेल मार्श (00) को आउट कर दिया. बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. इसके बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में एलेक्स कैरी (2) को बोल्ड क‍िया. स्म‍िथ जहां 80 के स्कोर पर आउट हुए, वहीं एलेक्स कैरी के आउट होने तक ऑस्ट्रेल‍िया ने महज 11 रन बनाए और 4 व‍िकेट गंवा द‍िए…. हालांकि लाबुशेन पिच पर एकतरफा संघर्ष करते नजर आए, और उन्होंने फिफ्टी बनाई… ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ये पहला अर्धशतक रहा ।

ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 पार

AUS 228/9, 4th day, Lead by 333 runs, N.Lyon- 41*, Boland-10* : शुरूआती झटकों से उभरते हुए लाबुशेन के संघर्ष के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम की कुल बढ़त 300 रन के पार हो गई है। नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने आखिरी विकेट पर अच्छा संघर्ष किया। इससे पहले पैट कमिंस (41 रन) बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मिचेल स्टार्क (5 रन) को पंत ने डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट किया। इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन (70 रन), स्टीव स्मिथ (13 रन) और उस्मान ख्वाजा (21 रन) को पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी (2 रन), मिचेल मार्श (शून्य), ट्रैविस हेड (1 रन) और सैम कोंस्टास (8 रन) के विकेट लिए। उनके टेस्ट में 200 से ज्यादा विकेट हो चुके हैं।
भारत ने रविवार को 358 रन से आगे खेलना शुरू किया और 369 रन पर ऑलआउट हो गई। नीतीश रेड्‌डी 114 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मोहम्मद सिराज 4 रन पर नाबाद लौटे। यहां ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली है और अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बैटिंग की बदोलत ये बढ़त 333 रन हो गई है। पहली पारी में पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन ने 3-3 विकेट झटके थे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे।

ये हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

#BGT2025में अब तक

बड़ी खबरें

View All

खेल

ट्रेंडिंग