
Patwari reached office on drunk : सूरजपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटवारी शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय पंहुचा। (big breaking) पटवारी के इस हरकत से परेशान ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शराबी पटवारी का घेराव किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (cg breaking)
Breaking News : बता दें की, यह पहला मामला नहीं है। पटवारी पर पहले भी आरोप लग चुके है। सूरजपुर के ओडगी ब्लॉक के बिहारपुर इलाके का पटवारी पहले भी कई बार शराब पीकर कार्यालय आ चूका है। (big Breaking News) वहीं लोगों का काम के देने के लिए रिश्वत लेता है। (big breaking news) ग्रामीणों ने नशेड़ी पटवारी पर काम ना करने और बार-बार घुस लेने का आरोप लगाया है। (big breaking)
Updated on:
16 Mar 2024 02:02 pm
Published on:
16 Mar 2024 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
