31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SLB से लेकर शंकर तक, रश्मिका मंदाना ने रिजेक्ट कर दी बड़े डायरेक्टर्स की ये फिल्में, इन एक्ट्रेस का हुआ भला

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना इंडियन सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस कहलाती हैं। इनकी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर रश्मिका से करियर में कुछ गलतियां भी हुई हैं। उन्होंने कई बड़े फिल्ममेकर्स की मूवी रिजेक्ट कर दी है, जिसका आज भी उन्हें पछतावा होगा।

2 min read
Google source verification
Rashmika Mandanna Rejected These Movies

रश्मिका मंदाना

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना इंडियन सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस कहलाती हैं। इनकी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘एनिमल’ के बाद उन्हें नेशनल क्रश कहा जाने लगा था। कई यादगार किरदार और ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वाली रश्मिका से भी कुछ गलतियां हुई हैं।

उन्होंने अपने करियर में कई बड़े फिल्ममेकर्स की मूवी रिजेक्ट कर दी है, जिसका आज भी उन्हें पछतावा होगा। चलिए जानते हैं ऐसी मूवीज के बारे में जिनका हिस्सा बनते-बनते रह गईं एनिमल स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)।

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया था। इसके लिए पहले रश्मिका को ही अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने कर दिया रिजेक्ट फिर ये मूवी मृणाल को मिली। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने सराहा।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi के साथ मल्लिका ने लव सीन करने से कर दिया था मना, भड़क गए थे प्रोड्यूसर

कियारा आडवाणी और राम चरण तेजा की अपकमिंग मूवी गेम चेंजर भी इस लिस्ट में शामिल है। ये मूवी पहले रश्मिका मंदाना को दी गई थी। इसे उन्होंने ठुकरा दिया। अब ये मूवी कियारा आडवाणी कर रही हैं। डायरेक्टर शंकर पहले उन्हें ही लेना चाहते थे।
latest bollywood news in hindi


बॉलीवुड के बेस्ट फिल्ममेकर कहलाने वाले संजय लीला भंसाली का एक प्रोजेक्ट भी रश्मिका ने ठुकरा दिया था। इसमें रश्मिका और रणदीप हुड्डा की जोड़ी बनने वाली थी, लेकिन ये भी नहीं बनी।

थलपति विजय की फिल्म मास्टर पहले रश्मिका मंदाना को ही दी गई थी। जब उन्होंने ना कर दी तो लोकेश कनकराज ने ये मूवी मालविका मोहन को ऑफर कर दी। उन्होंने मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और तुरंत हां कह दी।
यह भी पढ़ें: 80’s का खूंखार स्टार था बड़ा बेशर्म, सबके सामने बदल लेता था कपड़े, नाम सुनते ही रोने लगती थी एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन साउथ इंडियन फिल्म किर्क पार्टी के रीमेक में लीड रोल निभाएंगे। इसे भी पहले रश्मिका को ऑफर किया गया था। बताया जा रहा है कि इसे अभिषेक जैन डायरेक्टर करेंगे।

Story Loader