<strong>किशनलाल राजपूत</strong> किशनलाल राजपूत पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। सत्रहवीं विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरे किशनलाल राजपूत ने 104595 वोट हासिल कर समाजवादी पार्टी के हेमराज वर्मा को 57930 वोटों से हराया। किशनलाल राजपूत पहली बार बिधायक बने हैं। इससे पहले ग्राम पंचायत शाचिव थे। नौकरी से वीआरएस लेने के बाद राजनीति में आए। 1958 में जन्मे किशनलाल राजपूत 12वीं पास हैं। परिवार में परिवार में पत्नी और बेटा है। पत्नी हाउस वाइफ हैं और बेटा इंजीनियर है।
1
2
3
4
5
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special
बिहार चुनाव
