7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: प्रोमों में दिखी तुलसी की पहली झलक, जानें कब और कहां देख पाएंगे?

kyunki saas bhi kabhi bahu thi Reboot: 25 साल बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 लौट रहा है और तुलसी यानी स्मृति ईरानी की पहली झलक भी सामने आ गई है। जिसे देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2

kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2: एकता कपूर का वो शो जिसे लोग सिल्वर जुबली होने के बाद भी नहीं भूले हैं। 25 साल पहले आया शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर अपना दूसरा सीजन लेकर लौट रहा है। इसमें तुलसी का रोल स्मृति ईरानी ही करने वाली हैं। अब शो के प्रोमो के साथ पहली झलक भी सामने आ गई है। वहीं इसे कब और कहां देख पाएंगे इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के प्रोमो से आई तुलसी की पहली झलक

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के प्रोमो में तुलसी को उसी अवतार में देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे एक परिवार क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटल सॉन्ग सुनकर 25 साल पुरानी यादों में खो जाता है। किसी को यकीन नहीं होता कि एक्ट्रेस पॉलिटिशियन होने के साथ एक्टिंग को समय दे भी पाएंगी या नहीं। इसी बीच तुलसी का सभी को स्वागत करने वाला सीन आता है। तुलसी नजर आती हैं और अपने फैंस को वापस आने की जानकारी देती हैं। इस पहली झलक को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता है कि ये वीडियो 25 साल बाद यानी दूसरे सीजन का है। स्मृति इन सालों में बिलकुल नहीं बदली हैं। उनका अंदाज वही पुराना वाला है जो उनकी ऑडियंस को पसंद आने वाला है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 इस दिन से होगा शुरू (kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 Promo)

बता दें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन की पहली झलक एकता कपूर के बालाजी फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “सुपर एक्साइटेड।” दूसरे ने लिखा, “इसे 10:30 बजे लाने के लिए शुक्रिया, एक और यूजर ने लिखा, "मेरा फेवरेट सीरियल अब वापस आ गया है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये सीरियल मेरी बचपन की यादों में से एक है।” एकता कपूर का ये सीरियल 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा।