10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMKOC: बबीता जी का पति बनने पर ऐसा था अय्यर यानी तनुज का रिएक्शन, कहलाते हैं शो के बेस्ट कपल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी और अय्यर की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। पहली बार इनकी जोड़ी इसी शो में बनी थी।

2 min read
Google source verification
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Tanuj Mahashabde Reaction On Munmun Dutta Being His On-Screen Wife

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी और अय्यर की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। ये शो लंबे अरसे से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। बबीता जी और अय्यर इसके अमह किरदारों में से एक हैं।

इस रोल को प्ले करते हैं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde)। मुनमुन दिखने में बहुत ही सुंदर हैं वहीं तनुज खुद को उनसे कम खूबसूरत मानते हैं। इसलिए जब पहली बार शो में उनकी जोड़ी बनने की बात हुई तो वो हैरान रह गए थे।

यह भी पढ़ें TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में नहीं सुनाई देगा जेठालाल का ये फेमस डायलॉग, मजबूरन हटाना पड़ा

पहली बार जोड़ी बनने पर ऐसा आया था रिएक्शन

तनुज इस बात को हजम नहीं कर पाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी। तब तनुज ने कहा था कि उन्हें इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस के पति का किरदार निभाने को कहा गया। ये सुनकर वो चौंक गए थे। वो शो से बतौर राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े थे। मगर फिर मेकर्स के कहने पर उन्होंने अय्यर का रोल किया।

यह भी पढ़ें जेठा-अनुपमा नहीं ये है सबसे अमीर टीवी एक्टर, करोड़ों की संपत्ति, फेल किए फिल्मस्टार

जेठालाल और अय्यर के बीच चलती रहती है कोल्डवार

अब शो में अय्यर और बबीता जी की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड रहते हैं। खासकर तब जब जेठालाल अय्यर से भिड़ता है या फिर बबीता जी की हर बात पर हां में हां मिलाते दिखते हैं। अय्यर और जेठालाल के बीच एक कोल्डवार सा चलता रहता है शो में। इसे दर्शक खूब पसंद करते हैं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

ये शो पिछले 14 साल से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। उम्मीद है कि ये आगे भी हमें ऐसे ही एंटरटेन करता रहेगा।