समंदर किनारे उर्फी जावेद ने सीपियों से ढका बदन, लोगों ने करने शुरू कर दिए भद्दे कमेंट
नई दिल्लीPublished: May 11, 2022 01:23:46 pm
उर्फी जावेद को आज कौन नहीं जानता। इनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। ये हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं फिर वो चाहे ट्रोल करने के चलते हो या अपने फैशन सेंस को लेकर। ये सोशल मीडिया पर अलग ही सेंसेशन बन चुकी हैं।


urfi javed puts animal shells on breast wrapped see video
उर्फी जैसे ही अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं वो मिनटों में वायरल हो जाता है। उर्फी जावेद कभी भी सुर्खियां बटोरने से नहीं चूकतीं हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।