21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में हुआ राजा रघुवंशी का पिंड दान, घाट पर सोनम का भाई भी मौजूद

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थें। यहां बड़ी साजिश के तहत राजा की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शुक्रवार को उनका परिवार उज्जैन पहुंचा, जहां सिद्ध वट घाट पर राजा का पिंड दान किया गया।

2 min read
Google source verification
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थें। यहां बड़ी साजिश के तहत राजा की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शुक्रवार को उनका परिवार उज्जैन पहुंचा, जहां सिद्ध वट घाट पर राजा का पिंड दान किया गया। राजा के भाई विपिन, सुजीत और भतीजे विधान ने दसवें का पूजन कर शिप्रा नदी में पिंड दान किया। इस दौरान हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम का भाई गोविंद भी वहां मौजूद था।

ये भी पढ़े - Big News: राजा के साथ एक महिला को भी मारने वाले थे राज और सोनम, ये थी वजह…

देखें वीडियो

राजा के भतीजे ने किया पिंडदान

राजा के दशाकर्म के लिए भाई विपिन रघुवंशी, भतीजे विधान (विपिन का बेटा), कजिन भाई सुजित रघुवंशी और उज्जैन में रहने वाले बुजुर्ग रिश्तेदार इंदरसिंह रघुवंशी, रामचंद्र रघुवंशी सिद्धवट घाट पहुंचे। सोनम का भाई गोविंद भी पूजन करने साथ आए थे। राजा का पिंडदान भतीजे विधान ने किया। पूजन पंडित राजेश त्रिवेदी ने कराया।

विपिन ने गोविंद से कहा, बहन दोषी लगे तो साथ चलो

राजा के भाई विपिन ने बताया, शादी के बाद सोनम चार-पांच दिन ससुराल में रही थी। जब हम पूजन के उज्जैन आने वाले थे तो गोविंद का फोन मेरे पास आया था। उन्होंने पूछा था कि क्या मैं भी दसवें की पूजन के लिए साथ चल सकता हूं। मैंने कहा, आप चल सकते हो लेकिन उसी प्रकार से जिस प्रकार से आपको लगे कि आप की बहन दोषी है और दोषी को सजा मिलना चाहिए।

ये भी पढ़े - Sonam Raghuvanshi: 'टॉर्चर से थक चुकी हूं…मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो'

गोविंद ने बताई थी सोनम की सच्चाई

बता दें कि गोविंद ने अपनी कातिल बहन सोनम के लिए फांसी की बात कही है। मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंद ने सोनम ने बारे में बताया था कि, जब राजा मांग भर रहा था तब सोनम नर्वस थी। इसके अलावा गोविंद राजा के घर गया। वहां उनकी मां से माफी मांगी। उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोया। बोला-बहन और आरोपियों को फांसी पर चढ़ा दो। मैं सोनम को परिवार से बेदखल कर चुका हूं। सोनम के भाई गोविंद राजा घर जाकर ऐसे ऐसे रोने लगे कि सभी का दिल दहल उठा। उन्होंने राजा की मां से माफी भी मांगी थी।


#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक