
65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Kashi Vishwanath Mandir Darshan: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जनवरी महीने में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 11 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक कुल 65,90,707 श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। खासतौर पर मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस के आसपास मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 11 जनवरी से 28 जनवरी तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार:
11 जनवरी – 1,42,653 भक्त
12 जनवरी – 3,19,381 भक्त
13 जनवरी – 3,42,646 भक्त
14 जनवरी – 3,61,275 भक्त
15 जनवरी – 4,53,161 भक्त
16 जनवरी – 3,25,737 भक्त
17 जनवरी – 2,64,436 भक्त
18 जनवरी – 2,41,251 भक्त
19 जनवरी – 2,74,630 भक्त
20 जनवरी – 2,51,693 भक्त
21 जनवरी – 2,82,044 भक्त
22 जनवरी – 3,78,821 भक्त
23 जनवरी – 4,11,999 भक्त
24 जनवरी – 4,27,882 भक्त
25 जनवरी – 5,73,810 भक्त
26 जनवरी – 5,57,669 भक्त
27 जनवरी – 6,55,878 भक्त (सबसे अधिक)
28 जनवरी – 5,83,251 भक्त
श्री काशी विश्वनाथ धाम में लगातार बढ़ रही भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। मंदिर में भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम और CCTV सर्विलांस का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में लॉन्च हुआ चांदी का 2000 रुपये का नोट
27 जनवरी को सबसे अधिक 6,55,878 भक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। वहीं 25 जनवरी और 26 जनवरी को भी 5.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे काशी में श्रद्धालु उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
मंदिर प्रशासन ने प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए, जिससे भक्तों को सुगमता से दर्शन प्राप्त हो सकें। इसके अलावा, गंगा घाटों पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत मंदिर परिसर को और अधिक भक्तों के अनुकूल बनाया गया है। मंदिर में भक्तों के लिए नई कतार व्यवस्था, हाई-टेक मॉनिटरिंग सिस्टम, और स्वच्छता अभियान जैसी सुविधाएं लागू की गई हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ गूगल ट्रेंड्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है।
Published on:
30 Jan 2025 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
