पाली। सावन के पहले सोमवार [ First Monday of Savan ] को शहर की कुछ कॉलोनियों [ Weather updates ] सहित आसपास के गांवों व कस्बों में हुई बारिश [ Rain In Pali Rajasthan ] से मौसम सुहाना हो गया। वहीं सडक़ों पर पानी भर गया। गांवों में हुई बारिश किसानों के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला। सुबह से चल रही उमस व गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की।
सावन के पहले सोमवार को शिवलायों में दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने भगवान इन्द्र [ Rain in Pali Rajasthan ] से बारिश की कामना की। वहीं सुबह से पड़ रही उमस व गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ा। दोपहर को तेज हवा के साथ आसमान में बादल छाना शुरू हो गए। इसके बाद शहर की कुछ कॉलोनियों के साथ आसपास के गांवों व कस्बों में बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया।
खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान : जिले के नौ माह से 15 साल के साढ़े छह लाख बच्चों को लगाए जा रहे हैं टीके
इससे लोगों ने राहत महसूस की। वहीं गांवों में हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। बारिश के दौरान सडक़ों पर पानी भर गया।