CG Liquor News: रायपुर में सरकारी शराब भट्ठी से शराब बाहर लाकर ओवर रेट में बेचने के आरोप में BIS कंपनी के ठेका सुपरवाइजर गोविंद समेत 3 सेल्समैन को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। शराब दुकान का सुपरवाइजर गोविंद अपने कोचियों से अवैध रूप से शराब बिकवाता थे। बादल नामक कोचिए को 2 दिन पूर्व रात में आबकारी दस्ते ने भट्टी के बाहर शराब (CG Liquor News) बेचते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया था। पूर्व में आबकारी विभाग ने गजानंद समेत 2 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शराब भट्टी के बाहर अवैध रूप से शराब बेचने का वायरल वीडियो सामने आने के बाद आबकारी विभाग की कार्यवाही चल रही है। देखें वीडियो