26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर

Corona virus: भारत लौटे MBBS के छात्र ने बताया चीन का हाल, देखें वीडियो

Highlights बीजिंग स्थित कैपिटल यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रहा है नवदीप नवदीप के अनुसार चीन में Corona virus को लेकर लाेगाें में बेहद दहशत अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल रहे चीन के लोग सड़कों पर है सन्नाटा

Google source verification

सहारनपुर Saharanpur। कोरोना वायरस Corona virus काे लेकर चीन के लाेग बेहद डरे हुए हैं। अलर्ट ( alert ) के चलते चीन ( chaina ) में लाेग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल रहे। वहां रह रहे दूसरे देशों के लाेग अपने घरों की ओर भाग रहे हैं। यह बात चीन से भारत लाैटे नवदीप ने बताई है। नवदीप चीन की राजधानी बीजिंग Biejing स्थित कैपिटल यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं।

corona virus in india , corona virus latest news

नवदीप पिछले करीब तीन वर्षों से चीन में हैं। नवदीप का कहना है कि यह वायरस एक बार पहले भी चीन में अपना कहर बरपा चुका है। चीन में लाेगाें के बीच चर्चा है कि इस बार यह वायरस और अधिक विकराल रूप लेकर आया है। पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में सरसावा के रहने वाले छात्र नवदीप ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस को लेकर बेहद दहशत का माहौल है। वहां लोग अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे। वहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। एक सवाल के जवाब में नवदीप बताते हैं कि उनका इस बार भारत Bharat लौटने का इरादा नहीं था लेकिन चीन में जैसे हालात हैं उनको देखते हुए उन्हे टीचर ने भारत लौटने की सलाह दी और वह अपने घर आ गए।

यह भी पढ़ें: Once Upon A Time: अंग्रेजी राज में डाकुओं के डर से पुलिस थानों में हाेती थी डाकघर की तिजोरी

नवदीप की इस समय पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है और उन्हें फ्लाइट flight का किराया भी अपनी जेब से ही देना पड़ा है। सरकार की ओर से फ्लाइट का किराया देने की जो घोषणा की गई है वह नवदीप के भारत लौटने के 2 दिन बाद की गई। अब नवदीप का कहना है कि जब तक चीन में हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक वह अपने घर पर ही रहेंगे, हालांकि इस दौरान उनकी पढ़ाई का नुकसान होगा लेकिन रिश्तेदार और परिवार के लोगों को उनकी चिंता है और सभी उन्हें फिलहाल चीन जाने से मना कर रहे हैं। सभी का यही कहना है कि जब तक वहां हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक वहां जाना उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर : अब डाकघर से भी निकाल सकेंगे बैंक खाते में जमा पैसा

हर रोज स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही नवदीप का चेकअप
नवदीप का कहना है कि जब वह भारत लौटे तो एयरपोर्ट पर तीन बार उनका चेकअप हुआ है। सभी चेकअप की रिपोर्ट नॉर्मल आई। इन रिपोर्ट्स के बावजूद भी परिवार वालों ने नवदीप का एक टोटल चेकअप करवाया है और उसकी रिपोर्ट भी सामान्य है। अब वह अपने घर में आराम से रह रहे हैं और वह अपने दोस्तों से भी मिल रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग नवदीप को लेकर alert है और हर रोज सुबह उनका चेकअप कराया जा रहा है। सीएमओ बीएस सोढ़ी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की एक टीम हर रोज नवदीप का चेकअप करती है हालांकि उन्हें अभी तक कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन फिर भी एहतियातन यह चेकअप किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : यूपी के मुजफ्फरनगर से PFI के 4 सदस्य गिरफ्तार, भड़काऊ पाेस्टर बरामद

नवदीप ने बताया कि जो वीडियो सामने आ रही है वह सब सही है और चीन में अधिकांश लोग मांसाहारी हैं। नवदीप का कहना है कि जो भारतीय छात्र उनकी यूनिवर्सिटी में रह रहे हैं उनके लिए अलग से भोजन की व्यवस्था की गई है और उन्हें भी अब यूनिवर्सिटी से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा हालांकि बीजिंग में हालात अच्छे हैं और वहां पर अभी तक कोरोना वायरस के पीड़ित लोग नहीं मिले हैं लेकिन चीनी सरकार की ओर से अलर्ट है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे भाग्य सड़कों पर सन्नाटा है।

नवदीप के साक्षात्कार का वीडियो यू ट्यूब पर देखने के लिए यहां क्लिक करें।