
Muslim kids in Madrasa
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव की स्थिति गंभीर होती जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने से भारत में आक्रोश है और पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारतीय सेना कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकती है। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार के साथ ही पाकिस्तानी सेना की भी नींद उड़ी हुई है। इसी बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर - पीओके (Pakistan occupied Kashmir - PoK) में एक बड़ा फैसला लिया गया है।
पीओके में सभी मदरसे बंद करने का फैसला लिया गया है। प्रशासन ने इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी करते हुए मदरसों को बंद करने का आदेश दिया है। सभी मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद किया गया है।
पीओके प्रशासन ने अपने आधिकारिक आदेश में मदरसों को बंद करने के फैसले के पीछे गर्मियों की छुट्टी का हवाला दिया। इस आधिकारिक आदेश में बताया गया है कि बढ़ते तापमान की वजह से मदरसों को बंद किया गया है। हालांकि इस फैसले के पीछे असली वजह मौसमी गर्मी नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती 'गर्मी' है। पीओके में रहने वाले लोगों के अनुसार भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) की वजह से मदरसों को बंद किया गया है, क्योंकि प्रशासन को इस बात का डर है कि अगर भारतीय सेना ने पीओके में सैन्य कार्रवाई की, तो कई मदरसे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि गुपचुप रुप से कई मदरसों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।
Published on:
01 May 2025 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
