19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Net-Jrf: जल्द अपलोड होंगे नेट-जेआरएफ परीक्षा के प्रवेश पत्र

कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सहायक आचार्य भर्ती और शोध छात्रवृत्ति के लिए यह परीक्षा वर्ष में दो बार कराई जाती है।

Google source verification

अजमेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (national testing agency) विभिन्न प्रतियोगी-प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। एजेंसी के तत्वावधान में दिसंबर में नेट-जेआएफर (net-jfr) परीक्षा होगी। इसके प्रवेश पत्र वेबसाइट (web portal) पर जल्द अपलोड किए जाएंगे।

Read More: Education Department : मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति में देरी

एजेंसी के तत्वावधान में नेट-जेआरएफ परीक्षा 2 से 6 दिसंबर तक कराई जाएगी। इसके ऑनलाइन फार्म (online form) भरे जा चुके हैं। एजेंसी के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी इसके प्रवेश पत्र (admission letter) 9 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। मालूम हो कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सहायक आचार्य भर्ती और शोध छात्रवृत्ति के लिए यह परीक्षा वर्ष में दो बार कराई जाती है।

Read More: Pushkar Fair 2019 : मेला मैदान में बढऩे लगी रौनक, 540 पशु पहुंचे

सीटेट के प्रवेश पत्र जल्द
इसी तरह सीबीएसई के तत्वावधान में दिसंबर में केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (ctet) होगी। परीक्षा के ऑनलाइन फार्म और त्रुटियां (grievance) सुधारने का काम पूरा हो चुका है। अभ्यर्थियों की सूचना (aspirants) को अंतिम मानते हुए बोर्ड फार्म की जांच में जुटा है। नवंबर में प्रवेश पत्र अपलोड (upload) किए जाएंगे।

Read More: प्रदेश में ऐसी नगर पालिका जहां नौ वोट मिलते ही बन जाएंगे पार्षद

भले प्यासा रह जाए अजमेर, इनके पास नहीं कोई दूसरा इंतजाम

गोयला के निकट 1500 एमएम की पाइप लाइन में हुए ब्रेकडाउन के चलते हाल में अजमेर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई (drinking water) रही। कई इलाके में जलापूर्ति हुई लेकिन कम प्रेशर से पानी आने को लेकर लोग परेशान रहे।

Read More: Ajmer Dargah News : अंजुमन यादगार उपाध्यक्ष समेत पांच के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

गोयला के निकट पाइप लाइन में ब्रेकडाउन के कारण बीते तीन-चार दिन में एस आर टैंक-7 पर स्थित 75 एमएल के टैंक में पानी का भंडारण (water storage) नहीं हो सका। ऐसे में जलदाय विभाग ने 72 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति का फैसला किया। इसके बावजूद भी शहर में जलापूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आई। जिन इलाकों में पानी आया वहां कम प्रेशर (low pressure) की शिकायत रही।

Read More: ajmer news : माचिस की डिबिया में रखी जा सकती थी इंदिरा गांधी की साड़ी!

नहीं हुई सामान्य जलापूर्ति
अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी. एल. वर्मा ने बताया कि पाइप लाइन में तकनीकी खराबी के चलते 72 घंटे में जलापूर्ति का फैसला लिया गया। विभाग लगातार टैंक-7 सहित अन्य जगह पेयजल स्टोरेज कर रहा है।