scriptRain in ajmer: 14 घंटे से लगातार बरसात, अजमेर में पानी ही पानी | Rain in Ajmer: heavy Rain pour ajmer city | Patrika News

Rain in ajmer: 14 घंटे से लगातार बरसात, अजमेर में पानी ही पानी

locationअजमेरPublished: Aug 17, 2019 06:01:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

पटेल मैदान, पुलिस लाइंस मैदान सहित अन्य दफ्तरों में पानी भर गया। वाहन चालकों और राहगीरों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा।

rain in ajmer

rain in ajmer

अजमेर. भादौ की घटाएं 14 घंटे से लगातार बरस रही है। शनिवार को बरसात (barsat) समूचे शहर में पानी नजर आया। अंदरूनी इलाकों की गलियों- मुख्य मार्गों पर कई जगह पानी भर (water store) गया। प्रमुख नाले और नालियों में पानी बहता रहा। मौसम विभाग ने सुबह 7.30 बजे तक 50 मिलीमीटर बरसात (दो इंच) दर्ज की है। कई निचले इलाकों में तो गलियों-घरों तक पानी पहुंच गया है।
शुक्रवार शाम 6 बजे से शहर के वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पुष्कर रोड, कोटड़ा, पंचशील, फायसागर क्षेत्र, आनंद नगर, बजरंगढ़ चौराहा, आगरा गेट इलाके में कभी तेज बरसात तो कभी बूंदाबांदी चलती रही। इसी तरह जयपुर रोड, आनासागर लिंक रोड, सावित्री चौराहा, राजा साइकिल-मेयो कॉलेज, रोडवेज बस स्टैंड, रानाडे मार्ग, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, रामगंज, मदन गोपाल मार्ग और क्षेत्रों में भी बरसात का दौर (rain shavers) चला। यह शनिवार को भी बना हुआ है।
सडक़ों पर भरा पानी
ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से उफनते पानी ने गंज सर्किल अैार सुभाष उद्यान के सामने छोटा तालाब बन गया। तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र से भी पानी उफना (water)। इससे दरगाह बाजार-नला बाजार नहर सा नजर आया। दरगाह परिसर में पानी घुस गया। सावित्री कॉलेज, वैशाली नगर, पंचशील, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ चौराहा पर भी पानी भर (water on roads)गया। सुभाष उद्यान के सामने, माकड़वाली रोड, नेहरू अस्पताल रोड, सिविल लाइंस, पुलिस लाइंस इलाके में भी कई जगह पानी भरा दिखा।
read more: Rain in ajmer: सावन ने किया तरबतर, अब भादौ से उम्मीद

रुकना पड़ा लोगों को
रातभर बरसात के चलते मार्टिंडल ब्रिज की तीसरी भुजा के नीचे पानी भर गया। चौपहिया और तिपहिया वाहन भी नहीं इसके नीचे से नहीं निकल सके। यही हाल स्टेशन रोड-मदार गेट पर नजर आया। क्लाक टॉवर से गांधी भवन तक समूची सडक़ (roads) पर पानी ही पानी नजर आया। रोडवेज बस स्टैंड, गुलाबबाड़ी, जयपुर रोड पर कांकरदा भूणाबाय, बंद्या गांव, घूघरा घाटी और आसपास के इलाकों का पानी सडक़ों पर भर (rain water )गया।
निचले इलाकों में पानी
शहर के निचले और अंदरूनी इलाकों में घरों, गलियों और सडक़ों पर पानी भर गया है। पुरानी मंडी-नया बाजार से उफनते पानी ने कचहरी रोड को दरिया (river on road) बना दिया। अंधेरी पुलिया और तोपदड़ा पुलिया में भी पानी का बहाव (water flow)तेज रहा। बिहारी गंज, नौ नंबर पेट्रोल पंप, आदर्श नगर इलाके में यही हाल दिखा। वैशाली नगर के सेक्टर तीन स्थित गुलमोहर कॉलोनी और आसपास की सडक़ों-नालियों में पानी बहता रहा।
read more: independece day: अजमेर में तिरंगी छठा, बारिश भी नहीं रोक पाई उत्साह

नाले और नालियों में तेज बहाव
आनासागर में जाने वाले सभी छोटे-बड़े नालों में पानी का बहाव तेज रहा। काजी का नाला, आंतेड़ का नाला, वैशाली नगर, जवाहर नगर, औंकार नगर, तोपदड़ा नाला, एस्केप चैनल और अन्य क्षेत्रों के नाले में पानी का बहाव तेज रहा। आनासागर चौपाटी-गौरव पथ पर भी पानी हिलोरें मारता रहा। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, आरपीएससी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय, रेलवे, डाक विभाग, पटेल मैदान, पुलिस लाइंस मैदान सहित अन्य दफ्तरों में पानी भर गया। वाहन चालकों और राहगीरों को पेड़ों और दुकानों के नीचे रुकना पड़ा।
read more: Drinking water: बीसलपुर बांध में आया अगले मानसून तक पानी

कहां कितनी बारिश (1 जून से अब तक)
अजमेर 562, श्रीनगर 316.5, गेगल 221, पुष्कर 641, गोविंदगढ़ 336, बूढ़ा पुष्कर 352, नसीराबाद 527, पीसांगन 644, मांगलियावास 558, किशनगढ़ 494, बांदरसींदरी 96, रूपनगढ़ 481, रूपनगढ़ 386.5, ब्यावर 678, जवाजा 499, टॉडगढ़ 591, सरवाड़ 620, गोयला 460, केकड़ी 655, सावर 324.1, भिनाय 669, मसूदा 391, बिजयनगर 611, नारायणसागर 472
जलाशयों में पानी (फीट में)
आनासागर 12.5, फायसागर 15.1, पुष्कर 22.9, फूलसागर कायड़ 4.10, रामसर 6.7, शिवसागर न्यारा 15.5, राजियावास 4.3, मकरेड़ा 12.0, गोविंदगढ़ 1.8, अजगरा 9.7, ताज सरोवर अरनिया 13.4, मदन सरोवर धानवा 12.2, मुंडोती 0.80, पारा प्रथम 10, पारा द्वितीय 8,0, नाहर सागर 2.90, डेह सागर बड़ली 12.6, न्यू बरोल 5, मान सागर जोताया 7.0, लसाडिय़ा 12.0, बिसंूदनी बांध 11.4, नारायण सागर खारी 3.5
जिला औसत बरसात के करीब
अजमेर जिला औसत बरसात के करीब पहुंच रहा है। मानसून (monsoon) में 1 जून से 30 सितंबर तक जिले की औसत बरसात 550 मिलीमीटर मानी जाती है। सिंचाई विभाग (irrigation dept) के अनुसार जिले में 493.96 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। उधर अजमेर शहर इस आंकड़े को पार कर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 583.8 और सिंचाई विभाग के अनुसार 562 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो