Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Son murdered father: बेटे ने आग ताप रहे पिता का कुल्हाड़ी से काट दिया गला, हत्या के बाद घरवालों ने बताई ये बात

Son murdered father: रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सुबह 4 बजे घर में आग तापने के दौरान दिया वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification
Son murdered father

Murder accused arrested

सीतापुर. Son murdered father: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवक ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। पिता गुरुवार की भोर घर में आग जलाकर ताप रहा था। इसी दौरान उसका 20 वर्षीय पुत्र कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और गले पर ताबड़तोड़ प्रहार (Son murdered father) कर जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घरवालों ने बताया कि आरोपी पुत्र कुछ दिनों से अजीब तरह की हरकतें कर रहा था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम उड़ुमकेला के बघमारी घुटरी निवासी रामगहन मांझी 47 वर्ष गुरुवार की भोर 4 बजे घर में आग जलाकर ताप रहा था। इसी दौरान उसका 20 वर्षीय पुत्र दीपक मांझी (Son murdered father) वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर वार कर दिया।

इससे वह जख्मी हो गया, इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से गला रेंत कर पिता की हत्या कर दी। घर के अन्य सदस्यों ने यह देख सीतापुर पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद परिजनों में मातम पसर गया था।

यह भी पढ़ें:Custodial death case: Video: थाने में प्यून की आत्महत्या मामला: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े टियर गैस, भीड़ ने थाने पर किया पथराव

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वारदात की सूचना आरोपी (Son murdered father) के मामा ने थाने में दी। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए सीतापुर अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। इधर पुलिस ने आरोपी दीपक मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:Bear killed woman: धान कटाई करने गई महिला को भालू ने मार डाला, बैठकर 2 घंटे तक खाता रहा मांस

Son murdered father: मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

पुलिस ने परिजनों से आरोपी के संबंध में पूछताछ (Son murdered father) की तो घरवालों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी अजीब हरकतें कर रहा था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी बीच उसने अपने पिता की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग