10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक को कथित मल खिलाने पर गरमाई राजनीति, जीतू पटवारी के हमले पर भाजपा का पलटवार, 25 लाख डिमांड का वीडियो भी आया

MP News : 'राहुल गांधी तक पहुंचा युवक को कथित मल खिलाने का मामला' पीड़ित से मुलाकात का वीडियो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'सत्ता का जंगलराज...' तो एसपी ने भी सोशल मीडिया पर ही दिया जवाब। 25 लाख डिमांड का वीडियो भी सामने आया।

5 min read
Google source verification
MP News

युवक को कथित मल खिलाने पर गरमाई राजनीति (Photo Source- patrika+Jitu Patwari X Handle)

MP News :मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के एक गांव के सरपंच द्वारा एक व्यक्ति को कथित मानव मल खिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम को लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है। पीड़ितों से मुलाकात कर जहां कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा तो वहीं, वहीं पुलिस प्रशासन ने मामला इस तरह होने का खंडन किया है तो वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है।

दरअसल, अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के अंतर्गत आने वाले मूड़रा गांव के सरपंच पर युवक को मल खिलाने का आरोप लगा है। पीड़ित के आरोप के मुताबिक, राशन पर्ची मांगने से नाराज सरपंच ने उसे मल खिलाया है। अशोकनगर से राजधानी भोपाल पहुंचे पीड़ित ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित के अनुसार, मुंगावली थाने में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और उन्हें थाने से भगा दिया गया।

युवक को मल खिलाने का आरोप- गरमाई राजनीति

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीती पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मूंडरा निवासी पीड़ित रघुराज लोधी और गजराज लोधी से मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में पीड़ित सरपंच पर मल खिलाने का आरोप लगाते दिखे, साथ ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाते दिखे। पीड़ितों के आरोप सुनकर वीडियो में ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अशोकनगर कलेक्टर को फोन कर 8 दिन में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दे दिया।

जारी किए गए वीडियो में जीतू पटवारी फोन पर अशोकनगर कलेक्टर को 8 दिन में इस मामले में कार्रवाई का अल्टीमेटम देते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि, कार्रवाई नहीं हुई तो मुझे अशोकनगर आना पड़ेगा। इसपर कलेक्टर ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि, उनका कोई पर्सनल इश्यू है, हमने मामले की जांच कराई तो वह आरोप से पलट गए।

जीतू पटवारी ने किया पोस्ट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शिकायतकर्ताओं के साथ बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए साथ में एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मध्य प्रदेश में सत्ता का जंगलराज अराजकता की हद पार करता जा रहा है। लोधी समाज के युवक के मुंह में मानव मल ठूंस दिया, क्योंकि उसने राशन की पर्ची मांग ली थी। आरोप है कि, आरोपी बीजपी विधायक बृजेंद्र यादव के समर्थक हैं, इसलिए डीजीपी और मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कार्रवाई नहीं होने दे रहे? साथ ही, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि, बीजेपी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को एमपी में अपना दुश्मन क्यों समझ रही है।'

एसपी अशोकनगर ने सोशल मीडिया पर ही दिया जवाब

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर ही एसपी अशोकनगर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में जवाब दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'श्री जीतू पटवारी जी, ग्राम मूडरा की घटना के संबंध में वस्तुस्थिति निम्नानुसार है।

1-दिनांक 10.04.25 को लगभग 12:00 बजे दिन के समय डायल 100 पर विकास यादव ग्राम मूडरा, थाना मुंगावली, जिला अशोकनगर के द्वारा ये शिकायत की गई कि, एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा है और पत्थर फेंक रहा है।

2-शिकायत प्राप्त होने पर 100 डायल वाहन में ड्यूटीरत आर. रविकांत शर्मा ग्राम मूडरा वाहन लेकर गया था। गांव में पहुंचने पर उसने देखा कि, एक व्यक्ति शर्ट उतार कर पैंट पहने बैठा था और गांव के 20-25 लोग भी वहां मौजूद थे। गांव वालों ने बताया कि, शराब के नशे में है। नशा उतारने के लिए उसपर ठंडा पानी डाला है। आरक्षक ने उस व्यक्ति से उसका नाम-पता पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, ना हीं किसी प्रकार की कोई मारपीट की शिकायत की।

3-उसी समय उसके भाई रघुराज लोधी ने एसडीओपी मुंगावली सनम खान को कॉल किया और बताया कि, मेरे गांव के ताऊ के लड़के ने बताया है कि, गजराज को बंदूक मार दी है और गर्म पानी डाल दिया है। एसडीओपी मुंगावली सनम खान को रघुराज लोधी द्वारा उसके भाई गजराज लोधी को मल खिलाने की बात नहीं बताई थी। एसडीओपी मुंगावली ने रघुराज लोधी को बताया था कि, डायल-100 का आरक्षक गांव में पहुंच गया है, तुम्हारे भाई के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। तुम्हारे भाई और विकास यादव को डायल-100 की गाड़ी से थाने लेकर पहुंच रहे हैं।

4-गजराज लोधी को थाने पर डायल-100 की गाड़ी से लाया गया था, वो शराब के नशे में था। ठीक से नहीं बोल पा रहा था, ना हीं चल पा रहा था। उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। उसी समय पीछे-पीछे उसकी मां आ गई, जिसके कहने पर एवं अत्याधिक शराब के नशे में होने से उसे उसकी मां के सुपुर्द किया गया, जिसे वो अपने साथ लेकर चली गई थी।

5-अगले दिन दिनांक- 11.4.25 को ग्राम मुडरा में ही गजराज लोधी ने अपने साथी डब्बू लोधी के साथ मिलकर ग्राम की महिला रामवती बाई के साथ शराब के नशे में मार पीट की थी, जिसपर दिनांक- 12.4.25 को अपराध क्रमांक 135/ 25 धारा 115.296.351(3).3(5)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

6-दिनांक- 10.6.25 को जनसुनवाई के दौरान रघुराज लोधी जिला कलेक्टर कार्यालय अशोकनगर पर आया। जनसुनवाई में उसने जो शिकायत की उसमें विकास यादव द्वारा चुनावी रंजिश के कारण मारपीट करने का आवेदन दिया था। इस आवेदन में भी रघुराज के द्वारा इसके भाई गजराज को मल खिलाने की बात नहीं लिखी थी।

7-सभी तथ्यों से ये स्पष्ट है कि, गजराज लोधी के साथ मल खिलाने की कोई भी घटना नहीं हुई है।

25 लाख रुपए मांगने का वीडियो आया सामने

इस मामले में शिकायतकर्ता रघुराज लोधी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो सरपंच पुत्र विकास यादव से 25 लाख रुपए की मांग करता दिख रहा है। वहीं, वीडियो में सरपंच पुत्र कहता दिख रहा है कि, मैंने कुछ किया ही नहीं पैसे तो क्यों दूं। इस पर रघुराज लोधी उससे कहता दिख रहा है कि, 25 लाख रुपए तो देना पड़ेंगे, क्योंकि मेरे साथ कई नेताओं का सपोर्ट है। वहीं, इसी वीडियो में वो विकास यादव से ये कहता दिखा कि, देखो डग्गीराजा से बात करते हैं और सामने ही वो लाउड स्पीकर पर लेकर फोन पर बात करता दिखा- फोन पर कथित डग्गीराजा उससे कहते सुनाई दिए कि, 'लगे रहो।'

यह भी पढ़ें- शोभा यात्रा में डांस करते वक्त की थी युवक की हत्या, अब पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल

भाजपा का पलटवार

वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा सरकार पर किए हमले के बाद 25 लाख रूपए वाला वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा-

-झूठ का थाल, नफरत की चाल-कांग्रेस का पुराना कमाल!
-जानिए ग्राम मूडरा की सच्चाई, जो कांग्रेस की झूठी पटकथा में दबा दी गई।

-तथ्य 1 :

10.4.25 को डायल-100 पर सूचना मिली- शराब के नशे में गाली-गलौज और पत्थरबाजी हो रही है। पुलिस मौके पर पहुंची, व्यक्ति नशे में था। न कोई शिकायत, न कोई चोट।

-तथ्य 2 :

गांव वालों ने बताया- नशा उतारने को पानी डाला। ना कोई अमानवीय कृत्य, ना मल खिलाने की बात सामने आई।

-तथ्य 3 :

संबंधित खबरें

गजराज के भाई रघुराज लोधी ने भी पहले मल जैसी बात का कोई जिक्र नहीं किया, न एसडीओपी को, न जनसुनवाई में।

-तथ्य 4 :

गजराज को मां के साथ सुरक्षित घर भेजा गया। कोई मेडिकल चोट तक नहीं थी।

-तथ्य 5 :

11.4.25 को गजराज ने खुद एक महिला से मारपीट की- इस पर FIR दर्ज।

-तथ्य 6 :

जनसुनवाई में केवल चुनावी रंजिश का उल्लेख किया गया। 'मल खिलाना' जैसी कहानी बाद में गढ़ी गई- राजनीतिक स्क्रिप्ट के तहत!

समस्त तथ्यों से स्पष्ट है कि, 'मल खिलाने' जैसी कोई घटना नहीं हुई। कांग्रेस लगातार झूठे आरोप, जातिवादी भ्रामक बातें फैलाकर समाज को बांटने और प्रदेश में वर्ग संघर्ष भड़काने का प्रयास कर रही है। जनता कांग्रेस के इस कुत्सित एजेंडे को भली-भांति समझ चुकी है, और एक बार फिर ये सस्ती राजनीति निरर्थक और असफल साबित हुई है।