5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Husband Murdered Wife: 5 दहेज लोभियों ने नवविवाहिता की हत्या कर कुएं में फेंक दी लाश, मायके में बताया- आपकी लड़की भाग गई, घर में छिड़का इत्र

CG Husband Murdered Wife: दहेज के लिए आए दिन नवविवाहिता को प्रताडि़त करते थे ससुराल वाले, घटना दिवस की रात सिर पर प्रहार कर की हत्या, पति व ससुर फरार, गांव में तनाव की स्थिति

2 min read
Google source verification
CG Husband Murdered Wife: Dowry case in Chhattisgarh, hubby kills spouse for dowry

CG Husband Murdered Wife.रामानुजगंज में रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चेरा में नवविवाहिता (newly married wife) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में बुधवार की सुबह मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर कुएं में शव फेंक दिया था। विवाहिता के परिजन ने बेटी को दहेज के लिए मारकर कुएं में डालने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। घटना के बाद जब विवाहिता के परिजन आए तो गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। उनके आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल विभिन्न थाना क्षेत्र से मौके पर बुलाया गया। पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।


CG Husband Murdered Wife: दहेज के लिए पति करता था प्रताड़ित

झारखंड निवासी पूजा यादव की शादी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चेरा निवासी आशीष यादव के साथ 2 मई 2023 को हुई थी। शादी में पूजा के परिजन ने दहेज में 5 लाख नगद एवं 2 लाख का सामान दिया था। परिजन के अनुसार दहेज में और पैसा के लिए पति हमेशा पूजा को प्रताड़ित करता था।

CG Husband Murdered Wife: तंग आकर मायके वालों ने 55 हजार रुपए फोन पे पर आशीष के मोबाइल पर 7 फरवरी को दिया था। इसके बाद भी उसका लालच कम नहीं हुआ। ससुराल वालों द्वारा हमेशा पैसे की मांग की जाती रही।

परिजन ने आरोप लगाया कि 14 मई की रात 11.30 बजे पति आशीष यादव, ससुर जयप्रकाश यादव, रीता यादव, मनीष यादव, नितेश यादव ने एक साथ मिलकर मारपीट कर पूजा के सिर पर गंभीर वार किया (murdered wife for dowry)।

इससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्होंने उसका शव कुएं में फेंक दिया। मायके वालों को जब खबर हुई तो वे झारखंड के डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लवालीकला से सुबह 8 बजे चेरा पहुंचे। फिर दोपहर करीब 1 बजे शव को कुएं से निकाला जा सका। घटना पर डिंडो चौकी में मर्ग कायम किया गया। घटना के बाद विवाहिता के पति एवं ससुर मौके से फरार हो गए है।

इस संबंध में डिंडो चौकी प्रभारी निर्मल राजवाड़े ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का नजर आ रहा है। मामले में बारीकी से हर पहलू की जांच की जा रही है।

ससुराल वालों ने बताया, आपकी लडक़ी रात 12 बजे भाग गई

मृतका (newly married wife murdered for dowry) के परिजन ने बताया कि ससुराल वालों ने रात में 12 बजे उन्हें सूचना दी कि आपकी लडक़ी किसी लडक़े के साथ भाग गई है। इसके बाद सुबह 7 बजे के करीब मायके वालों ने अपने परिचित महेंद्र गुप्ता को उनके घर में भेजा। इसके बाद महेंद्र गुप्ता को शक हुआ तो वह कुएं की तरफ गया। यहां कुएं में पूजा का शव दिखा

सबूत मिटाने घर में छिडक़ा इत्र

CG Husband Murdered Wife: परिजन के आरोप अनुसार रात्रि करीब 11.30 बजे पूजा के साथ मारपीट कर सिर पर गंभीर वार कर दिया गया। इससे काफी खून निकाला एवं उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद ससुराल वालों ने शव को कुएं में फेंक दिया। फिर घटना को छिपाने के लिए पूरे घर में इत्र का स्प्रे कर दिया गया था।