30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur: रोते हुए मासूम बच्ची बोली- मां, मुझे सांप ने काट लिया, अस्पताल में टूटा दम, परिवार में कोहराम

क्षमा ने अपनी मां को बताया कि उसे सांप काट गया है। मां गीता ने कमरे में देखा तो, वहां से सांप जा रहा था। क्षमा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

2 min read
Google source verification
snake bite in Bharatpur

मृतक बच्ची क्षमा। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके में एक 6 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया। घटना में बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने छोटे भाई और मां के साथ कमरे में सो रही थी। जैसे ही उसे सांप ने काटा तो, वह रोने लगी, जिसके बाद बच्ची की मां भी उठ गई। मां ने सांप को कमरे से जाते हुए देखा। जिसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बच्ची क्षमा के पिता मोहन सिंह गुर्जर निवासी बुराना गांव थाना पहाड़ी ने बताया कि मैं घर के किसी काम से बाहर गया हुआ था। घर में मेरी पत्नी गीता (36), 4 बेटियां और 1 बेटा था। पत्नी गीता, क्षमा (6) और गौरव (3) के साथ एक कमरे में सो रही थी। दूसरे कमरे में मेरी बेटियां लवली (12), दीया (10), मनोज (8) सो रहे थे। बाकी घर के बाकी कमरों में मेरे पिता और छोटे भाई का परिवार सो रहा था।

बच्ची के रोने पर उठी मां

इस दौरान रविवार तड़के करीब 4 बजे जिस कमरे में मेरी पत्नी बेटी और बेटा सो रहे थे वहां सांप आ गया, जिसमें मेरी बेटी क्षमा के सीधे हाथ में काट लिया। सांप के काटते ही क्षमा रोते हुए उठ गई। क्षमा के रोने की आवाज सुन उसकी मां भी उठ गई।

यह वीडियो भी देखें

कमरे में दिखा सांप

क्षमा ने अपनी मां को बताया कि उसे सांप काट गया है। गीता ने कमरे में देखा तो, वहां से सांप जा रहा था। गीता ने इसके बारे में तुरंत अपने ससुर अजिराम और देवर घनश्याम को बताया। जिसके बाद क्षमा के परिवार वाले उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने क्षमा को मृत घोषित कर दिया। क्षमा ने हाल ही में स्कूल जाना शुरू किया था। क्षमा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

Story Loader