23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछाने की चेतावनी… एमपी के विधायक का आपत्तिजनक बयान

Saunsar MLA Vijay Chaure मध्यप्रदेश के एक विधायक ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Saunsar MLA Vijay Chaure

Saunsar MLA Vijay Chaure

Saunsar MLA Vijay Chaure मध्यप्रदेश के एक विधायक ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। विधायक ने लाखों लाशें बिछाने की चेतावनी दी है। छिंदवाड़ा के सौंसर के विधायक विजय चौरे ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ Kamalnath पर उंगली उठाई तो लाखों लाशें बिछ जाएंगी, एसपी कलेक्टर कान खोलकर सुन लें…

छिंदवाड़ा के बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू Bunty sahu द्वारा कांग्रेस नेता कमलनाथ पर पुलिस के डंडे मारने के बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा उठी है। कांग्रेस नेताओं ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। सोमवार को छिंदवाड़ा में जिलेभर के कांग्रेसी एकत्रित हुए और सांसद बंटी साहू के बयान का विरोध जताया। कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता, रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया।

इधर सौंसर विधायक विजय चौरे Saunsar MLA Vijay Chaure ने सोमवार को सांसद Bunty sahu को चेतावनी देते हुए आपत्तिजनक बयान दिया। विधायक चौरे ने कहा कि जब तक कांग्रेस के कार्यकर्ता जिंदा हैं, तब तक कमलनाथ के बाल को भी नहीं छू नहीं सकते। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में 25 सालों से गुंडागर्दी चल रही है।

सौंसर विधायक विजय चौरे Saunsar MLA Vijay Chaure ने लाखों लाशें बिछाने की भी बात कही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक विजय चौरे ने कहा कि अगर कमलनाथ पर उंगली उठाई तो छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी… पुलिस और बीजेपी नेताओं को करारा जवाब मिलेगा।

विधायक विजय चौरे Saunsar MLA Vijay Chaure ने कहा कि सांसद बंटी साहू पर सवाल उठाते हुए ​कहा कि उन्होंने एक साल से सांसद के रूप में क्या किया! चौरे ने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता। पुलिस पैसे लेने के बाद ही कानूनी कार्रवाई करती है।