16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद सस्ती है Yamaha की ये Bike, कीमत जानकर खुशी से झूम उठेंगे, फीचर्स में हायाबूसा को भी कर रही फेल

यामाहा आर3 ( Yamaha R3 ) बेहतरीन बाइक के नए वेरिएंट की फोटो लीक हुई हैं, फिलहाल कंपनी इस बाइक को तैयार कर रही है।

2 min read
Google source verification
Yamaha R3

बेहद सस्ती है Yamaha की ये Bike, कीमत जानकर खुशी से झूम उठेंगे, फीचर्स में हायाबूसा को भी कर रही फेल

जापान की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी यामाहा जल्द ही अपनी बेहतरीन बाइक yamaha r3 का नया वेरिएंट लेकर आ रही है। हाल ही में इस बाइक की पेटेंट फोटो ऑनलाइन लीक हुई हैं। फिलहाल कंपनी इस बाइक को तैयार कर रही है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

2019 yamaha r3 की पेटेंट तस्वीर लीक होने के साथ-साथ कई अन्य जानकारियां भी लीक हुई हैं। फोटो से पता चला है कि नई यामाहा आर3 का डिजाइन पहले से काफी बदलकर आएगा। यामाहा आर3 को इस साल के आखिर में होने वाले EICMA मोटरसाइकल शो में शोकेस किया जा सकता है। भारत में इस बाइक की बिक्री 2019 के अाखिर तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Audi को भी धूल चटा रही है भारत की ये सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28.09 किमी का माइलेज

फीचर्स और बदलाव
नई आर3 में नया फ्रंट पैनल, ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, नया फ्यूल टैंक, नए एयर इंटेक, नई फेयरिंग, स्पोर्टी लुक और बड़े कटआउट दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो पावर ब्रेक और ड्यूल चैनल एबीएस दिया जाएगा। इस नई बाइक में रियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसे ही एलॉय व्हील और एग्जॉस्ट मफलर दिए गए हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड, पैरलल ट्विन इंजन दिया जा सकता है जो कि 42 एचपी की पावर और 29.6 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। उम्मीद का जा रही है कि इस इंजन को यामाहा अपनी वीवीए टेक्नोलॉजी से अपडेट कर सकता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में स्लिपर क्लच भी दिया जा सकता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत पहले वाले मॉडल से थोड़ी अधिक हो सकती है। वर्तमान मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.49 लाख रुपये हैं।