scriptपैर कहीं तो हाथ कहीं… ट्रेन से कटकर युवक की मौत, ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेनें, हत्या या आत्महत्या? | Legs somewhere, hands young man dies | Patrika News
बिलासपुर

पैर कहीं तो हाथ कहीं… ट्रेन से कटकर युवक की मौत, ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेनें, हत्या या आत्महत्या?

Trains Passing over Body: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग के खैरझिटी रेलवे ट्रैक की है।

बिलासपुरJun 09, 2025 / 03:40 pm

Shradha Jaiswal

पैर कहीं तो हाथ कहीं... ट्रेन से कटकर युवक की मौत(photo-unsplash)

पैर कहीं तो हाथ कहीं… ट्रेन से कटकर युवक की मौत(photo-unsplash)

Trains Passing over Body: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग के खैरझिटी रेलवे ट्रैक की है, जहां बाबूलाल कोल का शव घंटों तक ट्रैक पर पड़ा रहा और उस पर से कई ट्रेनें गुजरती रहीं। यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है।
यह भी पढ़ें

नवतपा में बारिश के बाद फिर लौट रही लू, तेज गर्मी ने बढ़ाई परेशानी

Trains Passing over Body: आत्महत्या की आशंका

मृतक बाबूलाल एक मजदूर था, जो आंध्र प्रदेश की एक फैक्ट्री में काम करता था और वहीं से वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। प्राथमिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव चार टुकड़ों में बंट गया है। एक पैर एक दिशा में मिला, हाथ दूसरी ओर, जबकि शरीर का मुख्य हिस्सा पटरी से दूर जा गिरा था।

Hindi News / Bilaspur / पैर कहीं तो हाथ कहीं… ट्रेन से कटकर युवक की मौत, ऊपर से गुजरती रहीं ट्रेनें, हत्या या आत्महत्या?

ट्रेंडिंग वीडियो