'डर और बाजिगर जैसी बेकार स्क्रिप्ट ने बनाया स्टार', Shah Rukh Khan को टीवी एक्टर बताते हुए एक्टर ने कही ये बात; लोग बोले - 'तबही तुम भी फ्लॉप हो'
सुनील आगे बताते हैं कि 'दादा आए पीछे से और बोले - क्या भीड़ू'. सुनील बताते हैं कि 'दादा ने जिनको ऐसे बोला था वो सीएम साहब थे और वो भी हैरानी से दादा को देख रहे हैं'. सुनील आगे बताते हैं कि 'अच्छा कर रहा है... महाराष्ट्र की तरक्की होगी... गुड गुड'. इतना ही नहीं सुनील ने आगे बताया कि 'पीछे से आते समय जैकी ने सीएम के कंधे पर हाथ मारा था'. सुनील शेट्टी की ये बता सुनने के बाद वहां सभी की हंसी छूट गई और साथ ही सब चौंक गए. इसके बाद रितेश ने जैकी से पूछा कि 'क्या ये सच है?'. रितेश के इस सवाल का जवाब देते हुए जैकी कहते है कि 'मेरे को नहीं मालूम, मेरे को याद नहीं है ऐसा कुछ हुआ था तो'.
Nation above all.
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) June 10, 2022
RASHTRA > RAKHT. #OM: The Battle Within trailer out now.https://t.co/nTnlcVAm4t#AdityaRoyKapur @sanjanasanghi96 @prakashraaj @bindasbhidu @ranaashutosh10 @pracheepaandya @khan_ahmedasas @shairahmedkhan @itskapilverma pic.twitter.com/XR1tkMTfrf
इसके बाद रितेश, जैकी से सीएम का नाम भी पूछते हैं, जिसको लेकर वो हंसने लगते हैं, लेकिन नाम नहीं बताते. बता दें कि जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी का एक ये थ्रौबैक वीडियो है, जो साल 2016 का है. वहीं अगर काम की बात की जाए तो, वो आदित्य रॉय कपूर और संजना संघी स्टारर फिल्म 'रक्षा कवच: ओम' में नजर आ रहे हैं, जो रिलीज हो चुकी है. फिल्म में इन स्टार्स के अलावा आशुतोष राणा और प्रकाश राज भी नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म को दर्शकों के मिक्स रिएक्शन भी मिल रहे हैं.