scriptKareena Kapoor Story: मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने को मजबूर थीं Kareena Kapoor, ड्राइवर को सैलरी देने के नहीं होते थे पैसे | Kareena Kapoor made a big disclosure about the family | Patrika News
बॉलीवुड

Kareena Kapoor Story: मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने को मजबूर थीं Kareena Kapoor, ड्राइवर को सैलरी देने के नहीं होते थे पैसे

Kareena Kapoor Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर परिवार काफी लंबे समय से राज कर रहा है लेकिन इसके बाद भी कपूर खानदान के एक परिवार ने कई तरह की मुसीबते झेली है जिसका खुलासा Kareena Kapoor ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था

Jul 13, 2021 / 01:26 pm

Pratibha Tripathi

Kareena Kapoor Story

Kareena Kapoor Story

नई दिल्ली। Kareena Kapoor Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम सबसे खास अभिनेत्रियों में से एक है। एक समय ऐसा भी था जब करीना कपूर की मां बबीता कपूर के अलावा उनकी बड़ी बेटी करिशमा कपूर ने भी काफी लंबे समय तक इस इंडस्ट्री में काम करके राज किया था। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब करीना कपूर के इस परिवार को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें
-

अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद ट्रोल हो चुके ये सितारे, आमिर, शाहरूख से लेकर रानी – करीना का नाम भी शामिल

2.jpg

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, उनकी परवरिश कैसे हुई थी। करीना ने कहा था कि पिता रणधीर कपूर से अलग होने के बाद उन्हें और करिश्मा को उनकी सिंगल मदर बबीता कपूर (Babita Kapoor) ने पाला था और उस समय वो आम लोगों की तरह ही साधारण जिंदगी ही जी रही थी। सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करती थीं। क्योकि उस दौरान हमारे पास ड्राइवर का खर्च उठाने के पैसे नही हुआ करते थे।

1.jpg

एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर से जब यह पूछा गया कि क्या वो भी अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर की तरह मानती हैं कि वो लगजरी महौल में पैदा हुई थीं। तब करीना ने जवाब दिया, ‘मुझे लगजरी वाली जिंदगी नही मिली थी। जैसा कि लोग कपूर खानदान के बारे में सोचते हैं। मेरी मां बबीता और बहन करिश्मा ने मुझे एक बेहतर जिंदगी देने के लिए काफी संघर्ष किया. खासकर मेरी मां ने क्योंकि वो एक सिंगल मदर थीं। सब कुछ हमारे लिए बहुत सीमित था।

यह भी पढ़ें
-

केआरके ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के तलाक को लेकर की भविष्यवाणी,करीना कपूर के बच्चों को लेकर कही ये बात

babitakapoor.jpg

करीना कपूर ने यह तक बताया था कि वो कार की जगह लोकल ट्रेनों से कॉलेज जाया करती थी। मैंने भी हर बच्चों की तरह स्कूल बस ली थी। हमारे पास एक कार थी और ड्राइवर को देने लिए इतने पैसे नही थे। मां ने मुझे इस तरह से पाला है कि आज हमारे पास जो कुछ भी है उसी तरह ही सीमित रहो। हमने बहुत बुरे दिन भी देखे हैं।”

करीना आज नवाब खानदान की बहू बन चुकी है। उन्होने अभी हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। जिसके नाम कमो लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। छोटे बेटे के नाम का खुलासा उनके नानन रणधीर कपूर ने किया था। जिसमें करीना के बेटे का नाम जेह बताया था। करीना और सैफ पहले से ही चार साल के तैमूर के माता-पिता थे।

Home / Entertainment / Bollywood / Kareena Kapoor Story: मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने को मजबूर थीं Kareena Kapoor, ड्राइवर को सैलरी देने के नहीं होते थे पैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो