scriptRakhi brothers of Top 10 Bollywood celebs | ऐश्वर्या, करीना से लेकर आलिया तक, इन सेलेब्स ने बनाए 'राखी ब्रदर', इनमें सगे भाई-बहन जैसा है प्यार | Patrika News

ऐश्वर्या, करीना से लेकर आलिया तक, इन सेलेब्स ने बनाए 'राखी ब्रदर', इनमें सगे भाई-बहन जैसा है प्यार

Published: Aug 18, 2021 04:45:31 pm

भाई-बहन का प्यार जताने के लिए ये जरूरी नहीं कि ये रिश्ता परिवार में ही हो। परिवार से बाहर भी लोग 'राखी ब्रदर/सिस्टर' बनाते हैं और उसी तरह निभाते हैं जैसे रियल ब्रदर/सिस्टर वाले रिश्ते को। ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो परिवार से बाहर बना चुके हैं राखी ब्रदर/सिस्टर और उन रिश्तों को अब तक निभा रहे हैं।

rakhi_brother_and_sister.png

मुंबई। रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। कुछ लोग अपने रियल भाई या बहन नहीं होने पर 'राखी ब्रदर या सिस्टर' बनाते हैं। लोग रियल ब्रदर-सिस्टर होने के बाद भी 'राखी ब्रदर/सिस्टर' बनाते हैं। आम लोगों की तरह कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी अपने परिवार से अलग भाई-बहन का रिश्ता रखते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौनसे बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जो परिवार से बाहर बना चुके हैं राखी ब्रदर/सिस्टर-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.