scriptRakhi Sawant said bad for her boyfriend Adil Khan | Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड Adil Khan को बताया 'भेड़िया'! बोलीं - 'ये एक-एक रोटी को तरसे' | Patrika News

Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड Adil Khan को बताया 'भेड़िया'! बोलीं - 'ये एक-एक रोटी को तरसे'

Published: Oct 03, 2022 01:24:47 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) को भेड़िया बता रही हैं। साथ ही कहती हैं कि वो उनके साथ छिपक-छिपक के खड़ा होता है।

Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड Adil Khan को बताया 'भेड़िया'
Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड Adil Khan को बताया 'भेड़िया'
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले वो अपने बायफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। जहां उन्होंने बताया थआ कि जब राखी किसी गैर आदमी से बात करती हैं, तो आदिल गुस्सा हो जाता है और उनको मारता भी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि एक तो इसको हीरो बनाओ ऊपर इसकी मार भी खाओ। इसके बाद राखी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड आदिल को खूब बुराभला कहती नजर आ रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.