19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल में बिना शर्ट घूमते नजर आए टाइगर श्रॉफ, इस हालत में उन्हें देखते रह गए लोग

टाइगर इस कॉरिडोर में बिना शर्ट पहने कैटवॉक करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके आस पास खड़े लोग उनको देख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 08, 2018

tiger shroff

tiger shroff

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ आजकल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को लेकर। टाइगर एक और वजह से भी चर्चा में रहते हैं और वो है उनकी फिट बॉडी। बॉलीवुड में फिट एक्टर्स में से एक है टाइगर। उनकी फिटनेस अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती है। यहीं नहीं सलमान खान की तरह ही टाइगर को भी आॅन स्क्रीन और आॅफ स्क्रीन शर्टलेस होते देखा गया है। टाइगर का एक और शर्टलेस वीडिया सामने आया है। जिसे उन्होंने खुद अपने इस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

बिना शर्ट कॉरिडोर में घूमने नजर आए टाइगर:
टाइगर श्रॉफ खुद को फिट रखने के लिए काफी वर्कआउट करते हैं। इसी वजह से उनकी बॉडर काफी फिट है। यहीं नहीं अक्सर वह अपनी फिल्मों में अपनी बॉडी को शो करते भी नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी करते देखा जाता है। बता दें कि टाइगर का एक वीडियो सामने आया है जिसको देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये किसी होटल का कॉरिडोर है। टाइगर इस कॉरिडोर में बिना शर्ट पहने कैटवॉक करते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके आस पास खड़े लोग उनको देख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे इसे जानबूझ कर बनवाया गया हो। क्योंकि इसमें साफ दिख रहा है कि वॉक करते हुए टाइगर रुकते हैं और पीछे मुड़कर देखते हुए किसी को देखकर मुस्कुराते हैं। इस वीडियो टाइगर ने अपने इंसटाग्राम अपकाउंट पर शेयर किया है।

टाइगर के पविार के साथ लंच पर दिखीं दिशा:
हाल ही में टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी उनकी मां और बहन के साथ लंच पर गई थीं। इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। दिशा ने इस दौरान ग्रीन कलर का ड्रेस पहना हुआ था। जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही थीं।

पिता के कहने पर 9 साल फिल्मों से दूर रहे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, आज है साउथ के नम्बर 1 स्टार्स में से एक

12 बड़ी फिल्मों के बीच होने जा रहा कड़ा मुकाबला, जानें स्टारकास्ट से लेकर रिलीज डेट तक की खास बातें

साउथ का ये Handsome सपुरस्टार बचपन में दिखता था बेहद क्यूट, देखें तस्वीरें