इन 'बी-ग्रेड' फिल्मों में बोल्ड सीन्स दे चुकी हैं बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस, लिस्ट में शामिल है Katrina Kaif का भी नाम
New look 🥰 #UrfiJaved #actress pic.twitter.com/YNKY282CCP
— Urfi javed (@Urfijaved7) May 20, 2022
24 साल की उर्फी की अभी शादी नहीं हुई है. जी हां, वो अभी तक कुवांरी हैं. उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. हालांकि, उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले थे, जिनको सुनने के बाद कोई भी चौंक जाए. उन्होंन बताया था कि उनके पिता उनको काफी फिजिकल और मेंटल टॉर्चर किया करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया था कि इनके मां-बाप अब साथ नहीं रहते. इसे अलावा उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक विवादित बयान भी दिया था, जिसके चलते उनको काफी ट्रोल भी होना पड़ा था.Black Beauty#urfijaved pic.twitter.com/L8M99KVwY4— Urfee (@UrfeeFan) May 24, 2022
@Urfi7javed looks like a embellished mermaid as she sets the beach on fire with her stunning look! #UrfiJaved pic.twitter.com/lBuxVHfsXN
— First India Telly (@firstindiatelly) May 11, 2022
उर्फी ने कहा था कि वो 'मैं कभी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी. इस्लाम धर्म को नहीं मांनती और उनको नकाम में रहना पसंद नहीं'. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि 'अगर वो शादी करना चाहती है तो वो वो किसी भी धर्म में शादी कर सकते हैं जो, धर्म को मानने के लिए उनको मजबूर नहीं करे'. बता दें कि उर्फी जावेद एक मॉडल होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है, जिनमें 'ऐ मेरे हमसफर', 'जीजी मां', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह', 'चंद्र नंदिनी' जैसे बड़े शो के नाम शामिल है. उर्फी ने अपने करियर की शुरूआत साल 2015 में सीरियल 'टेड़ी मेड़ी फैमिली' से की थी.Hottie 💥 #UrfiJaved #actress pic.twitter.com/i54CLposO5— Urfi javed (@Urfijaved7) May 20, 2022