scriptWhen Abhishek said 'I am not made for this industry', Big B motivates | निराश अभिषेक बच्चन को लगने लगा था,'मैं इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं', बिग बी ने यूं बढ़ाया हौंसला | Patrika News

निराश अभिषेक बच्चन को लगने लगा था,'मैं इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं', बिग बी ने यूं बढ़ाया हौंसला

Published: Aug 21, 2021 02:28:58 pm

अमिताभ बच्चन के एक्टर बेटे अभिषेक बच्चन को एक समय ऐसा लगने लगा था कि वे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बने ही नहीं हैं। यहां आना उनकी गलती थी। लोग ये भी कहने लगे थे कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है। ऐसे में पिता अमिताभ ने बेटे के गिरते मनोबल को उठाने लिए कहा कि उनका लालन-पालन भाग खड़े होने के लिए नहीं किया गया। रोज उठो और अपनी जगह के लिए लड़ो। हर फिल्म के साथ तुम इम्प्रूव कर रहे हो।

abhishek_bachchan.png

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक्टर बेटे अभिषेक बच्चन को हमेशा से ही अपने पिता की सफलता के पैमाने पर तौला जाता रहा है। अभिषेक पर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का दवाब हमेशा रहा। इस बात का खुलासा एक्टर ने कई इंटरव्यू में किया है। जब अभिषेक ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तो उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। हालांकि ऐसे मौके पर पिता अमिताभ ने बेटे को आलोचनाओं से बचकर काम करने का प्रोत्साहन दिया था। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने यहां तक कह दिया था कि एक समय पर वे ऐसा सोचने लगे थे कि वे इस इंडस्ट्री के लिए बने ही नहीं हैं। आइए जानते हैं क्या कहा अभिषेक ने और इस पर क्या बोले अमिताभ-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.