
Team India
AUS vs IND 4th Test India Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर गुरुवार से खेला जाएगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही दो बदलावों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। अब सबकी नजर भारत की प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं। पैट कमिंस ने पिच को देखते हुए मेलबर्न टेस्ट में भी उसी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का फैसला किया है, जो पिछले मुकाबलों में देखने को मिला था। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शायद ही गेंदबाजी काम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ करें। हालांकि इसके बावजूद एक बदलाव की संभावना बन रही है।
भारत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि गेंदबाजी लाइन अप में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका है, लेकिन रोहित शर्मा उसी तेज गेंदबाजी आक्रमण पर भरोसा करना चाहेंगे। वहीं, स्पिन विभाग भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन गेंद से उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलने की संभावना है।
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिच मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
Published on:
25 Dec 2024 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
