
Gautam Gambhir Finished Sarfaraz Khan Career: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते कई विवाद हुए। इस सीरीज के दौरान जहां गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने अटकलें लगाई गईं तो अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। जब से टीम भारत लौटी है, तक से कुछ न कुछ नई बातें भी सामने आ रही हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में गौतम गंभीर ने सरफराज खान के ऊपर ड्रेसिंग रूम की प्राइवेट चैट मीडिया में लीक करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर घमासान मच गया है। लोगों का मानना है कि यह कहकर गंभीर ने सरफराज का करियर खत्म कर दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की हारने के बाद सभी प्लेयर्स को धमकाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने कहा था कि बहुत हुआ, अब खिलाड़ी या तो उनकी बात मानेंगे या फिर उन्हें टीम से बाहर बैठना होगा। इस खबर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी खासी चर्चा हुई। अब गंभीर के आरोप के बाद सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि सरफराज खान का करियर गंभीर की वजह से खत्म हो जाएगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया गया था।
सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा कि गंभीर ने बीजीटी में शर्मनाक हार की आलोचना से बचने के लिए सरफराज को बलि का बकरा बनाया है। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि गंभीर ने सरफराज पर बातें लीक करने का आरोप लगाया है, लेकिन अब जब उनकी रिव्यू मीटिंग की बातें लीक हो हुई हैं तो क्या वे किसी और पर आरोप लगाएंगे। वहीं, एक ने लिखा एक समय कोहली ने करुण नायर का करियर खत्म किया था, अब गंभीर सरफराज खान के साथ ऐसा कर रहे हैं।
सरफराज पर ड्रेसिंग रूम की प्राइवेट चैट मीडिया में लीक करने के आरोप के बाद अब माना जा रहा है कि जब तक गंभीर टीम इंडिया के कोच रहेंगे, तब तक सरफराज को प्लेइंग इलेवन तो दूर स्क्वॉड में शामिल करने की उम्मीद भी नहीं है। बता दें कि प्रथम श्रेणी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं।
Published on:
16 Jan 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
