
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir Returned to India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का पहला मुकाबला जीतने वाली टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि पर्थ टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद गौतम गंभीर निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट आए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें अचानक भारत वापस आना पड़ा है, क्योंकि पहले मुकाबले के बाद गंभीर की ओर से स्वदेश लौटने की कोई स्पष्ट योजना नहीं थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम हेड कोच ने बीसीसीआई को अपनी वापसी के बारे में सूचित किया और अनुमति मिलते ही भारत के लिए उड़ान भरी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक गौतम गंभीर "व्यक्तिगत कारणों" के चलते वापस लौटे हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने बोर्ड को सूचित किया कि वह स्वदेश जाना चाहते हैं और एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे।
बता दें कि भारतीय टीम बुधवार को कैनबरा के लिए उड़ान भरेगी। जहां वह दो दिवसीय गुलाबी गेंद का अभ्यास मैच खेलेगी और गौतम गंभीर उस मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। गंभीर 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी अनुपस्थिति में टेस्ट के लिए भारतीय टीम कैसे अभ्यास करेगी?
Published on:
26 Nov 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
