scriptIND vs AUS: गाबा में टीम इंडिया की हालत पतली, ऑस्‍ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने 22 रन पर गंवाए यशस्‍वी-गिल और विराट के विकेट | IND vs AUS 3rd Test Day 3 Highlights india vs australia match score updates | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: गाबा में टीम इंडिया की हालत पतली, ऑस्‍ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने 22 रन पर गंवाए यशस्‍वी-गिल और विराट के विकेट

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Highlights: गाबा टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 117.1 ओवर में 445 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए हैं। भारत अब पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया से 423 रन पीछे है।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 08:10 am

lokesh verma

IND vs AUS 3rd Test Day 3 Highlights: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट के तीसरे दिन लंच तक भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया से 423 रन पीछे है। भारत ने टॉस जीतकर पहले ऑस्‍ट्रेलिया को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्‍टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 117.1 ओवर में 445 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम इंडिया ने तीसरे दिन लंच तक महज 22 रन के स्‍कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। इस तरह टीम इंडिया गाबा में संघर्ष करती नजर आ रही है।

विराट कोहली फिर फ्लॉप

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में 445 रन के जवाब में बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। भारत को पहला झटका महज 4 रन के स्‍कोर पर यशस्‍वी जायसवाल (4) के रूप में मिचेल स्‍टार्क ने दिया। इसके बाद 6 के स्‍कोर पर मिचेल स्‍टार्क ने शुभमन गिल (1) को मार्श के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। फिर जोश हेजलवुड ने विराट कोहली (3) को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को 22 के स्‍कोर पर तीसरा बड़ा झटका दिया। तीसरा विकेट गिरते ही अंपायर्स ने लंच की घोषणा कर दी। लंच तक केएल राहुल 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन पर नाबाद हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: गाबा में टीम इंडिया की हालत पतली, ऑस्‍ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत ने 22 रन पर गंवाए यशस्‍वी-गिल और विराट के विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो