स्टार्क ने जायसवाल को गोल्डन डक पर आउट किया
पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मज़ाक उड़ाया था। जायसवाल ने उन्हें यह कहते हुए छेड़ा था कि वे बहुत धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं। जबकि स्टार्क उस मुक़ाबले में 142 प्रति घंटे कि रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। ज़ाहिर सी बात है भारतीय बल्लेबाज की यह बात स्टार्क को पसंद नहीं आई थी। ऐसे में स्टार्क ने इस मैच की पहली गेंद पर जायसवाल को एलबीडबल्यू आउट कर गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया।
ऐसे आउट हुए यशस्वी जायसवाल
स्टार्क की मैच की पहली गेंद लेग स्टंप पर टप्पा खाकर लेट स्विंग हुई और सीधा पैड पर जाकर लगी। स्टार्क ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, हालांकि जायसवाल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े राहुल से डीआरएस के लिए बात की। लेकिन राहुल ने उन्हें डीआरएस लेने से माना कर दिया और वे पवेलियन वापस लौट गए।
यशस्वी जायसवाल ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी छठे नंबर पर आ गए हैं। यह उनका तीसरा डक था। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं। कोहली ने डबल्यूटीसी में अबतक सात डक स्कोर किए हैं।
पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने स्टार्क को छेड़ा था
दरअसल पर्थ टेस्ट में जायसवाल और स्टार्क के बीच नोकझोक देखने को मिली थी। भारत की दूसरी पारी के दौरान 19वें ओवर में स्टार्क ने ऑफ स्टंप के ठीक बाहर फुल लेंथ की गेंद फेंकी, जिससे यशस्वी ने ड्राइव कर बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया। स्टार्क यशस्वी को घूरने के बाद मुस्कुराए भी। अगली ही गेंद पर यशस्वी ने एक स्ट्रेट शॉट खेला और शानदार डिफेंस दिखाया। उन्होंने स्टार्क को एक स्पष्ट संदेश भेजा कि वह डरे हुए नहीं हैं। इसके बाद भी जब स्टार्क ने उन्हें घूरकर देखा तो यशस्वी ने कहा- यू आर टू स्लो।