scriptIND vs AUS: ओवरकास्ट कंडीशन में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फिर चुनी बल्लेबाजी, इस तीन दिग्गजों की हुई टीम में वापसी | Australia vs India, 2nd Test: rohit sharma chose batting in Overcaste condition in Adelaide day night test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: ओवरकास्ट कंडीशन में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फिर चुनी बल्लेबाजी, इस तीन दिग्गजों की हुई टीम में वापसी

दूसरे टेस्ट से वॉशिंग्टन सुंदर, देवदत्त पड‍िक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह रव‍िचंद्रन अश्व‍िन, रोह‍ित शर्मा और शुभमन ग‍िल की टीम में वापसी हुई है।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 09:42 am

Siddharth Rai

India vs Australia 2nd test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT)का दूसरा मुक़ाबला आज से खेला जा रहा है। एडिलेड ओवर में खेला जा रहा यह मैच डे -नाइट टेस्ट है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की इस मैच में वापसी हुई है। टॉस के दौरान उन्होंने बताया कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। यानी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करते दिखेंगे। वहीं, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी हुई है। देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बेंच पर बैठाया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में एक बदलाव है। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है।
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टु-हेड
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ओवरकास्ट कंडीशन में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फिर चुनी बल्लेबाजी, इस तीन दिग्गजों की हुई टीम में वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो