27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: बेहद खतरनाक है पिंक बॉल टेस्ट का इतिहास, नौ साल में खेले गए 22 मुक़ाबले, 73% मैच चार दिन में सिमटे

भारत ने अब तक कुल चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। इन में से तीन अपनी जमीन पर खेले हैं और एक मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला है। भारत को घर पर खेले गए सभी मैचों में जीत मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मुक़ाबले में उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।

2 min read
Google source verification

India Vs Australia 2nd Test Adelaide: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुक़ाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवर में खेला जाने वाला यह मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। डे-नाइट टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाता है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में मात्र एक पिंक बॉल टेस्ट खेला है और उसमें उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।

अबतक 22 डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं

पिंक बॉल टेस्ट का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। पहला डे -नाइट टेस्ट 2015 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यह मुक़ाबला मात्र तीन दिन में खत्म हो गया था। तब से लेकर अबतक 22 डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं और इनमें 73% मुक़ाबले चार या इससे कम दिन में ही खत्म हुए हैं। 22 में से सिर्फ छह टेस्ट मैच पांच दिन तक चले हैं, जबकि 16 टेस्ट मैचों के नतीजे चार या इससे कम दिन में ही आ गए। दिलचस्प बात यह है कि अबतक एक भी डे-नाइट टेस्ट ड्रा नहीं हुआ है।

भारत ने चार डे नाइट टेस्ट खेले हैं

भारत ने अबतक चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। इन में से तीन अपनी जमीन पर खेले हैं और एक मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला है। भारत को घर पर खेले गए सभी मैचों में जीत मिली है। उन्होंने बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर 2020 में खेले गए मुक़ाबले में उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुक़ाबले में भारत मात्र 36 रन पर ऑलआउट हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने एक - एक टेस्ट हारे हैं

बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में खेले गए अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट को भारत ने तीन दिन में जीत लिया था। इसके बाद 2021 के फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट को भारत ने सिर्फ दो दिन में जीत लिया था। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए डे नाइट टेस्ट को टीम इंडिया ने तीन दिन में खत्म कर दिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 11 में उन्हें जीत मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल उन्हें एकमात्र हार मिली थी।

एडिलेड ओवल में भारत का रिकॉर्ड

एडिलेड में भारत ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं। इसमें से सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। आठ मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, तीन टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत ने एडिलेड में 2003 में पहला टेस्ट जीता था। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया था। वहीं, 2018 में भी टीम इंडिया ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एडिलेड ओवल में 82 टेस्ट खेले हैं और 45 में जीत हासिल की है। 18 टेस्ट में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा। 19 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

#BGT2025में अब तक