scriptipl 2023 gt vs csk qualifier 1 ms dhoni vs hardik pandya in ipl head to head record | CSK vs GT : सीएसके को उसी के घर में चुनौती देने उतरेगी गुजरात, आंकड़ों से जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी | Patrika News

CSK vs GT : सीएसके को उसी के घर में चुनौती देने उतरेगी गुजरात, आंकड़ों से जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2023 09:53:08 am

Submitted by:

lokesh verma

GT vs CSK Qualifier 1 : आइपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल सकता है। वहीं, गत विजेता गुजरात टाइटंस की नजर लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने पर होगी।

ipl-2023-gt-vs-csk-qualifier-1-ms-dhoni-vs-hardik-pandya-in-ipl-head-to-head-record.jpg
सीएसके को उसी के घर में चुनौती देने उतरेगी गुजरात, आंकड़ों से जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी।
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 : आईपीएल 2023 में करीब डेढ़ महीने तक चले कड़े लीग मुकाबलों के बाद आज मंगलवार से प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो जाएंगे। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाएगा। चेन्नई की टीम यह मैच अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। इस लिहाज से चेन्नई को घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा मिल सकता है। वहीं, मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की नजर लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बनाने पर होगी। आइये आंकड़ों से जानते हैंं कि कौन किस पर पड़ेगा भारी?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.