
IPL 2025 Live Streaming Ban in Pakistan: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव बढ़ता ही जा रहा है। भारत सरकार इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में है। भारत ने पाकिस्तान में जाने वाले सिंधु नदी के पानी को रोकने के साथ वहां की सभी वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले सरकार ने पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनल, वेबसाइट्स और ऐप पर भी बैन लगाया था। इसी बीच अब पाकिस्तान ने भारत की देखा-देखी आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग को अपने देश में बैन कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने देश में आईपीएल 2025 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग को बैन कर दिया है। ये कदम शुक्रवार देर रात लिया गया है, पाकिस्तान की सभी वेबसाइट और ऐप पर लागू होता है, जो आईपीएल का लाइव प्रसारण कर रहे थे। ये फैसला भारत सरकार की ओर से पीएसएल 2025 की ब्रॉडकास्टिंग को रोकने के जवाब में लिया गया है।
बता दें कि भारत सरकार ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों के मारे जाने के बाद पीएसएल की लाइव स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। 24 अप्रैल को ही पीएसएल के लाइव स्ट्रीमिंग अधिकार वाले प्लेटफॉर्म FanCode ने तत्काल प्रभाव से टूर्नामेंट का प्रसारण रोकने का ऐलान किया था।
Published on:
04 May 2025 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
