8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहली-रोहित की हो रही आलोचना, लेकिन इस फ्लॉप खिलाड़ी पर किसी का नहीं गया ध्यान, मात्र 20.66 के औसत से बना रहा रन

Rishabh Pant flop, India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय बल्लेबाजों ने अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और केएल राहुल ने रन बनाए हैं। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली […]

less than 1 minute read
Google source verification
Virat-Rohit were 'removed' from Tests

Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo-ANI)

Rishabh Pant flop, India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय बल्लेबाजों ने अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और केएल राहुल ने रन बनाए हैं। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।

एक तरफ जहां रोहित अपने फुटवर्क को लेकर बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं कोहली लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर आउट हो रहे हैं। इन दोनों दिग्गजों की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो रन नहीं बना रहा है। लेकिन उन पर अबतक किसी का ध्यान नहीं गया है। यह और कोई नहीं गाबा के हीरो ऋषभ पंत हैं। पंत इस सीरीज में लगातार संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बल्ले से अबतक कोई बड़ी पारी नहीं आई है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत ने अबतक चार मैचों की 6 पार‍ियों में 20.66 की मामूली औसत से 124 रन बनाए हैं। इस दौरान वे मात्र एक छक्का ही जड़ पाये हैं। पंत ने पर्थ टेस्ट में 37 और 1 रन बनाए थे। वहीं एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 21 और 28 रन बनाकर आउट हुए थे। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में पंत ने मात्र 9 रन बनाए थे। वहीं MCG में खेले जा रहे चौथे मैच में वे 28 रन बनाकर आउट हुए।

#BGT2025में अब तक

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग