scriptSri Lankas captain Kusal Perera wants side to play fearless cricket | नए कप्तान परेरा चाहते हैं कि निडर क्रिकेट खेले श्रीलंका | Patrika News

नए कप्तान परेरा चाहते हैं कि निडर क्रिकेट खेले श्रीलंका

Published: May 14, 2021 02:31:21 pm

श्रीलंका क्रिकेेट बोर्ड ने हाल ही कुसल परेरा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। उनका मानना है कि हमें निडर क्रिकेट खेलना होगा।

kusal_perera.jpg

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम के नए वनडे कप्तान कुसल परेरा चाहते हैं कि उनकी टीम निडर क्रिकेट खेले। श्रीलंकाई टीम के प्रभारी के रूप में उनका पहला कार्य बांग्लादेश में 23 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.