12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS AUS: विराट कोहली ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले भारत के बने पहले क्रिकेटर

AUS vs IND: विराट कोहली ने 143 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया है। विराट कोहली का यह शतक 16 महीने बाद आया है।

2 min read
Google source verification

India vs Australia, 1st Test: यशस्वी जायसवाल के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक लगाया। वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली ने 143 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया है। विराट कोहली का यह टेस्ट करियर का कुल 30वां शतक है। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 रन बनाए थे। विराट कोहली का यह शतक 16 महीने बाद आया है। उन्होंने आखिरी बार शतक 20 Jul 2023 को पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था।

पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक के बाद विराट कोहली कोहली का बल्ला खामोश रहा था। पोर्ट ऑफ स्पेन बाद टेस्ट में उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 114 रन (38 रन और 76 रन), केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 58 रन (46 रन और 12 रन), चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 23 रन (6 और 17 रन), कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 76 रन (47 और 29 रन), बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 70 रन (0 और 70 रन), पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 18 रन (1 और 17 रन), वानखेड़े स्टेडियम में कुल 5 रन (4 और 1 रन) बनाए थे।

पढ़े:IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ पहुंचे, पिंक बॉल डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में संभालेंगे भारत की कमान

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर थे। मेजबान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में लगाए गए शतक से उन्होंने आलोचकों को ना सिर्फ करार जवाब दिया है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी सीरीज के आगामी मुकाबलों को लेकर आगाह कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

विराट कोहली- 7 शतक
सचिन तेंदलुकर- 6 शतक
सुनील गावस्कर- 5 शतक
वीवीएस लक्ष्मण- 4 शतक

विदेशी खिलाड़ी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

जैक होब्स- इंग्लैंड- 9 शतक
वॉली हैमंड इंग्लैंड - 7 शतक
विराट कोहली- भारत 6 शतक
हर्बट सटक्लिफ, इंग्लैंड -6
सचिन तेंदुलकर-भारत-6 शतक