24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Final Scenario: फ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए सीरीज के साथ -साथ भारत को ऑस्ट्रेलिया से जीतने होंगे इतने मैच, मुश्किल है गणित

अगर भारत को WTC के फ़ाइनल की रेस में बने रहना है तो BGT के कम से कम तीन मैच जीतने होंगे और मात्र एक मैच हारना होगा। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से एक से ज्यादा मैच हारता है तो वह सीधे -सीधे WTC के फ़ाइनल से बाहर हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
Team india big mistake in Gabba 2024

India vs Australia, WTC Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल की रेस बेहद रोमांचक हो चुकी है। न्यूजीलैंड से घर पर 3-0 से हारने के बाद भारत अगर-मगर की स्थिति में आ गया है और अब उसके फ़ाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो गई है। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराया है और इस सीरीज की शानदार शुरुआत की है। लेकिन बावजूद इसके उनके फ़ाइनल में पहुंचने का गणित मुश्किल है।

भारत इस वक़्त WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर

भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया से चार और मुकाबले खेलने हैं। भारत अभी 61.11 विनिंग प्रतिशत के साथ डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। अगर वह सभी बचे 4 मैच जीत लेती है तो वह अधिकतम 69.30 तक पहुंच पाएगी। इस स्थिति में वह हर हाल में WTC का फ़ाइनल खेलेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उनके घर पर पांचों मैच जीतना आसान नहीं है।

ऐसा हुआ तो भारत WTC फ़ाइनल से बाहर

मान लीजिये भारत यह सीरीज 3-2 से जीत लेता है और ऑस्ट्रेलिया जनवरी में श्रीलंका से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज़ करता है। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद भी भारत WTC के फ़ाइनल में नहीं पहुंच पाएगा। इस स्थिति में भारत का विनिंग प्रतिशत 58.77 रहेगा और ऑस्ट्रेलिया का 60.53 हो जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका फ़ाइनल में जगह बना लेंगे और भारत तीसरे नंबर पर रह जाएगा।

फ़ाइनल में जाने के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मैच

लेकिन अगर भारत इस सीरीज को 3-1 से जीत लेता है और एक मैच ड्रा हो जाता है तो भारत WTC के फ़ाइनल में जगह बना लेगा। इस स्थिति में भारत का विनिंग प्रतिशत 60.53 हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया WTC के फ़ाइनल से बाहर हो जाएगा। मतलब अगर भारत को WTC के फ़ाइनल की रेस में बने रहना है तो BGT के कम से कम तीन मैच जीतने होंगे और मात्र एक मैच हारना होगा। अगर भारत इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से एक से ज्यादा मैच हारता है तो वह सीधे -सीधे WTC के फ़ाइनल से बाहर हो जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के पास फ़ाइनल में जाने का सुनहरा मौका

WTC फाइनल की राह में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे है। दक्षिण अफ्रीका इस वक़्त श्रीलंका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद वह पाकिस्तान से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका को इन चार मुकाबलों में से कम से कम तीन जीतने होंगे। अगर वह दो मुक़ाबले जीत जाता है और दो ड्रा हो जाते हैं। फिर भी वह WTC के फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन अगर वह एक से ज्यादा मुक़ाबले हार जाता है तो WTC के फ़ाइनल से बहार हो जाएगा। '

न्यूज़ीलैंड कर सकता है बड़ा खेला

इस स्थिति में न्यूज़ीलैंड को फायदा हो जाएगा और वह भारत या ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC फ़ाइनल में पहुंच जाएगा। न्यूजीलैंड इस समय अपने घर पर इंग्लैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। फिलहाल उसके पास 54.55 पॉइंट्स हैं। फ़ाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे इस सीरीज के कम से कम दो मुक़ाबले जीतने होंगे।

#BGT2025में अब तक