scriptपामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में अब कैलाश विजयवर्गीय के करीबी भाजपा नेता राकेश सिंह गिरफ्तार | Pamela Goswami drugs case: BJP leader Rakesh Singh now close to Kailash Vijayvargiya arrested | Patrika News

पामेला गोस्वामी ड्रग्स केस में अब कैलाश विजयवर्गीय के करीबी भाजपा नेता राकेश सिंह गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2021 10:51:41 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

ड्रग्स मामले में भाजपा नेता राकेश सिंह को पूर्वी बर्धवान के गलसी से गिरफ्तार किया गया है।
राकेश सिंह ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है।

west_bengal.jpg

Pamela Goswami drugs case: BJP leader Rakesh Singh now close to Kailash Vijayvargiya arrested

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है और इस बीच ड्रग्स केस को लेकर सियासत भी गर्माने लगा है। ड्रग्स मामले में भाजपा नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद अब एक और भाजपा नेता राकेश सिंह को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राकेश सिंह कैलाश विजयवर्गीय के करीबी हैं।

राकेश सिंह को पूर्वी बर्धवान के गलसी से गिरफ्तार किया गया है। कोकीन के साथ गिरफ्तार हो चुकीं भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस पर उन्होंने पुलिस को ईमेल भेजकर जवाब दिया था और कहा था कि वे दिल्ली में हैं और अगले कुछ दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

मॉडलिंग और एक्टिंग में पामेला गोस्वामी आजमी चुकीं हाथ, बीजेपी ने राजनीति में लाकर सौंपी थी बड़ी जिम्मेदारी

राकेश सिंह ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा था कि एक साल से अधिक समय से पामेला के संपर्क नहीं थे और वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि राकेश सिंह भाजपा की प्रदेश कमेटी के सदस्य हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zhtkk

पामेला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था

राकेश सिंह ने गिरफ्तारी से पहले कहा था कि यदि मैं संलिप्त हूं तो वे मुझे या कैलाश विजयवर्गीय या अमित शाह को बुला सकते हैं। मुझे लगता है कि पुलिस ने उसे सिखाया-पढ़ाया है।

West Bengal : पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी से बीजेपी को क्यों लगा झटका, ये है बड़ी वजह

मालूम हो कि पामेला को उनके एक मित्र प्रदीप कुमार डे और उनके (पामेला के) निजी सुरक्षा गार्ड के साथ शुक्रवार को कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पामेला के थैले और कार में कथित तौर पर 90 ग्राम कोकीन पाए जान के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया था कि उस कोकीन की कीमत लाखों रुपये है। गिरफ्तारी के बाद पामेला ने कहा था कि वह इस मामले की सीआईडी जांच चाहती हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zhsgv
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो