scriptNIA का खुलासा: कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए अलगाववादियों को लश्कर-ए-तैयबा से मिलता था पैसा | Separatists get money from LeT to spread terror in Jammu-Kashmir | Patrika News
क्राइम

NIA का खुलासा: कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए अलगाववादियों को लश्कर-ए-तैयबा से मिलता था पैसा

NIA खुलासा: लश्कर-ए-तैयबा से फंड लेते थी अलगाववादी नेता
यासीन मलिक, शब्बीर अहमद शाह समेत कई नेताओं का नाम
कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए हाफिज सईद से फंड मिलता था

Sep 30, 2019 / 03:26 pm

Mohit sharma

g.png

,,

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक, शब्बीर अहमद शाह समेत कई अलगागवादी नेता कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद से फंड मिलता था।

रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट ( जेकेएलएफ ) के प्रमुख यासीन मलिक समेत शब्बीर अहमद शाह, मशरत आलम और राशिद इंजीनियर को एलईटी चीफ हाफिज सईद से वित्तीय मदद मिलती थी।

महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से लड़ेंगे चुनाव, शिंदे का पत्ता कटा

 

g5.png

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न पर भारत ने दी बधाई, लोकतंत्र के लिए बताया मील का पत्थर

अब राष्ट्रीय आंतक विरोधी कानून UAPA के कानून के तहत इन अलगवावादी नेताओं के खिलाफ NIA चार्जशीट दाखिल करेगी।

इसके लिए NIA ने 214 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। NIA को हाफिज साईद से अलगाववादियों को आतंकियों को फंडिंग और पत्थरबाजी के लिए धर मिलने के सारे साबूत हैं।

जानकारी के अनुसार NIA ने यह खुलासा यासीन मलिक की डिजिटल डायरी से मिली जानकारी के आधार पर किया है।

 

g1.png

Home / Crime / NIA का खुलासा: कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए अलगाववादियों को लश्कर-ए-तैयबा से मिलता था पैसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो