20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa Municipal Council By Election: दौसा में फिर जीती कांग्रेस, रिकाउंटिंग के बाद भी हार गई भाजपा

Dausa Municipal Council by election results: दौसा विधानसभा उपचुनाव के बाद दौसा नगर परिषद उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की। बड़ी बात ये रही कि रिकाउंटिंग के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jan 10, 2025

Deepak Prajapat

Dausa Municipal Council Election: दौसा। राजस्थान के दौसा में कांग्रेस ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया। दौसा विधानसभा उपचुनाव के बाद दौसा नगर परिषद उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की। बड़ी बात ये रही कि रिकाउंटिंग के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

नगर परिषद दौसा के वार्ड नंबर 17 के उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुई वोटिंग के बाद शुक्रवार को सुबह 9 बजे से कलक्ट्रेट स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में काउंटिग शुरू हुई। जिसमें कांग्रेस के दीपक प्रजापत ने 164 वोटों से जीत हासिल की।

164 वोटों से जीते कांग्रेस के दीपक

उपखंड निर्वाचन अधिकारी मूलचंद लूणिया शुक्रवार सुबह 9 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में मतगणना शुरू हुई। जिसमें कांग्रेस को 510 और भाजपा को 346 वोट मिले। ऐसे में कांग्रेस के दीपक प्रजापत 164 वोटों से जीत हासिल की।

रिकाउंटिंग के बाद भी नहीं बदला परिणाम

हालांकि, भाजपा उपचुनाव के परिणाम से नाराज दिखी और रिकाउंटिंग की मांग की। जिसके बाद रिकाउंटिंग करवाई गई। लेकिन, परिणाम ज्यों का त्यों रहा।

कांग्रेस कार्यकताओं ने मनाया जश्न

दीपक प्रजापत के पार्षद चुने जाने पर दौसा विधायक डीसी बैरवा ने बधाई दी। वहीं, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने दीपक प्रजापत को जीत की बधाई। साथ ही फटाखे फोड़कर और एक—दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

71.55 प्रतिशत हुआ था मतदान

दौसा के वार्ड नंबर 17 के नगर परिषद उपचुनाव में गुरूवार को 71.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 1199 मतदाताओं में से 858 ने मतदान किया। बूथ नंबर 31 पर कुल 455 में से 333 तथा बूथ नंबर 32 पर 744 मतदाताओं में 525 ने मतदान किया था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 9 जिलों के नगर परिषद उपचुनाव का परिणाम घोषित, जानें किसकी हुई हार-जीत

यह भी पढ़ें: राजस्थान को जल्द मिलेगा रिफाइनरी का तोहफा, भजनलाल सरकार ने झोंकी पूरी ताकत; जानें अब क्या है स्थिति?