11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘मुझे छोड़ दो, मम्मी कसम मैंने…’, गिड़गिड़ाता रहा युवक, पीटते रहे लोग, वीडियो वायरल

Dhar horrifying video viral: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में ट्रेक्टर चोरी करने के आरोप में दो युवकों को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है। (mp news)

धार

Akash Dewani

Jun 14, 2025

Dhar horrifying video viral mp news (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Dhar horrifying video viral (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: धार जिले के तिरला थाना में ट्रैक्टर चोरी की आशंका में कुछ लोगों ने दो युवकों को घेरकर पकड़ लिया और फिर बेरहमी के साथ पिटाई की, दोनों को बेल्ट, लात-घुसों और डंडों से पीटते रहे। 15 से 20 मिनट तक चली मारपीट से दोनों ही युवक की हालत अधमरी हो गई थी। इनमें से एक युवक को गंभीर रूप से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट का घटनाक्रम गडरावद और लबरावदा के बीच का गुरुवार की रात का बताया जा रहा है, वायरल होने पर शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है। (Dhar horrifying video viral)

युवकों की बेरहमी से की पिटाई, युवक के मुंह से निकला खून

दो युवक बाइक से लबरावद से अपने गांव गडरावद की ओर आ रहे थे। इनके आगे एक ट्रैक्टर चल रहा था। ग्रामीणों ने वाहन चोर समझकर युवकों का पीछा किया और रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी। राहुल पिता नारायण और साथी अजय के साथ मारपीट हुई। दोनों हाथ जोड़े छोडऩे की बात कहते रहे। उनका कहना था कि हमनें कोई चोरी नहीं की, लेकिन किसी ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया। दोनों को मारा-पीटा गया। (Dhar horrifying video viral)

इस दौरान राहुल के मुंह से खून निकलने लगा, जिसके बाद मारपीट करने वाले उन्हें छोडकऱ भाग निकले। कई लोग मौके पर मौजूद थे और खड़े होकर पूरा तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की। हालांकि पुलिस का कहना है झगड़ा वाहन को कट लगने से हुआ था। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

यह भी पढ़े- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सवालों के घेरे में MP का एयरपोर्ट, हो चुकी हैं विमान दुर्घटनाएं

वीडियो वारयल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। जिला अस्पताल में भर्ती राहुल और उसके परिजनों के बयान लिए, जिनका कहना था कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की। उनके पास कोई सामान भी नहीं मिला। फिर भी चोर समझकर मारपीट की गई। पीडि़त परिवारों ने कार्रवाई की मांग की। मारपीट करने वालों के नाम भी बताए। जिसके आधार पर पुलिस ने दीपक, अंबाराम और जालम निवासी लबरावद के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। (Dhar horrifying video viral)

कायमी की है

घटना के संबंध में वीडियो सामने आने पर तस्दीक की है। अस्पताल में भर्ती घायल युवक के बयान लिए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वाहन को कट लगने की बात पर झगड़ा हुआ था, जिसमें मारपीट हुई है। कायमी की है, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।- रविंद्र वास्कले, सीएसपी धार (horrifying video viral)