scriptटिकटों को लेकर सपा-बसपा गठबंधन में कंफ्यूजन, बदले जा सकते हैं कई प्रत्याशी, देखें वीडियो | lok sabha candidate Dolly Sharma Attack on SP and BSP Alliance | Patrika News

टिकटों को लेकर सपा-बसपा गठबंधन में कंफ्यूजन, बदले जा सकते हैं कई प्रत्याशी, देखें वीडियो

locationगाज़ियाबादPublished: Mar 24, 2019 10:22:36 am

Submitted by:

lokesh verma

– गाजियाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने गठबंधन पर उठाए सवाल – डॉली शर्मा ने कहा- कांगेस में प्रधानमत्री का चेहरा होंगे राहुल गांधी

Akhilesh Yadav and Mayawati

टिकटों को लेकर सपा-बसपा गठबंधन में कंफ्यूजन, बदले जा सकते हैं कई प्रत्याशी, देखें वीडियो

गाजियाबाद. लोक सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि चुनाव में सपा-बसपा और रालोद गठबंधन की स्थिति बहुत ही कमजोर है। गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है।गठबंधन अभी तक भी गाजियाबाद लोकसभा उम्मीदवार को लेकर संशय की स्थिति में है। इसलिए अभी भी प्रत्याशी बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन पर कोई भरोसा नहीं कि वह कब किससे गठबंधन कर ले। उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है गठबंधन भाजपा से ही समझौता कर ले। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं गाजियाबाद को एक अच्छा और नया गाजियाबाद बना कर दिखा दूंगी। वहीं कांग्रेस में प्रधानमत्री के चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर डोली शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का चेहरा राहुल गांधी ही होंगे इसको लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं है।
यह भी पढ़ें- मृगांका सिंह ने लोकसभा टिकट कटने पर गुस्साए BJP समर्थकों से की ये भावुक अपील, देखें वीडियो-

गाजियाबाद लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने विशेष बातचीत के दौरान बताया की मेरे मुद्दे गाजियाबाद के मुद्दे हैं। देश के मुद्दे राहुल गांधी देख रहे हैं। मुझे गाजियाबाद के मुद्दे देखने हैं। गाजियाबाद में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता समेत तीन प्रमुख मुद्दे हैं। इन मुद्दों पर मुख्य बिंदु यह है कि गाजियाबाद लोकसभा से पिछले 10 सालों से भाजपा ने बाहर से लाकर सांसद गाजियाबाद की जनता पर थोप दिए हैं। भाजपा उम्मीदवार बाहर से आते हैं चुनाव प्रचार करते हैं और जीतने के बाद गुमशुदा केंद्र में चले जाते हैं। उसके बाद फिर प्रचार करते हैं और फिर गुमशुदा तलाश केंद्र में चले जाते हैं। उन्हें यहां के लोगों के ना दुख से मतलब ना सुख से मतलब वह जो गाजियाबाद के दिल को नहीं समझते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार गाजियाबाद ने ठाना है कि बाहर का सांसद नहीं चाहिए। हमारा सांसद हमारे बीच का होगा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, राशिद अल्वी अमरोहा से लड़ेंगे चुनाव

Dolly Sharma
वहीं गठबंधन पर डॉली शर्मा ने कहा कि हमको तो फायदा ही फायदा है, गठबंधन पूरी तरह से कंफ्यूजन में है। अभी तो प्रत्याशियों को लेकर ही ऊहापोह की स्थिति है। लगातार प्रत्याशी बदले जा रहे हैं। क्या पता कल वह भाजपा से ही गठबंधन कर लें। इसलिए यह गठबंधन यहां पर कहीं नहीं ठहर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं गाजियाबाद को एक अच्छा और नया गाजियाबाद बना कर दिखा दूंगी। वहीं प्रधानमंत्री को लेकर डॉली शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री का चेहरा राहुल गांधी ही होंगे। इसको लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं है। वहीं एयर स्ट्राइक पर उन्होंने कहा की राजनीति करने का किसी को कोई हक नहीं है। हमारे देश के जवान सरहद पर खड़े होकर हिंदू-मुस्लिम, जाति का भेदभाव नहीं करते हैं। वह केवल देश के नागरिकों की रक्षा करते हैं। में देश के सैनिकों को नमन करती हूं।

ट्रेंडिंग वीडियो